ऑटोमोबाइल

TVS Group के वेणु श्रीनिवासन ने आसान की आगे की राह

मार्च 2024 में परिवार के सदस्यों - पत्नी मल्लिका श्रीनिवासन, बेटे सुदर्शन वेणु और बेटी लक्ष्मी ने आपस में होड़ से बचने के लिए एक समझौता (एमओयू) किया था।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 18, 2025 | 11:14 PM IST

टीवीएस ग्रुप के वेणु श्रीनिवासन परिवार ने आज लक्ष्मी वेणु को दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टर विनिर्माताओं में से एक टैफे (ट्रैक्टर्स ऐंड फार्म इक्विपमेंट) के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालते देखा। सूत्रों के अनुसार यह परिवार के सदस्यों के बीच चल रहे पुनर्गठन का हिस्सा है, जो स्पष्ट उत्तराधिकार योजना को सुनिश्चित करता है।

मार्च 2024 में वेणु श्रीनिवासन ने घोषणा की थी कि उनके परिवार के सदस्यों – पत्नी मल्लिका श्रीनिवासन, बेटे सुदर्शन वेणु और बेटी लक्ष्मी ने आपस में होड़ से बचने के लिए एक समझौता (एमओयू) किया है।

इस एमओयू के अलावा अब यह स्पष्ट है कि श्रीनिवासन और मल्लिका के बच्चों के बीच कारोबारों के स्वामित्व और प्रबंधन का स्पष्ट विभाजन हो रहा है। सुदर्शन टीवीएस होल्डिंग्स और उसकी सहायक कंपनियों – टीवीएस मोटर, टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज, होम क्रेडिट इंडिया और टीवीएस एमराल्ड का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। लक्ष्मी टैफे में मल्लिका श्रीनिवासन की जगह लेंगी और सुंदरम क्लेटन लिमिटेड का नेतृत्व करेंगी।

इस समझौते के तहत सुदर्शन ने सहमति जताई थी कि वह और उनके नियंत्रण वाले व्यक्ति कुछ कारोबारों के संबंध में कुछ ट्रेडमार्क (टीवीएस सहित) का इस्तेमाल नहीं करेंगे, जिसमें मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) और आफ्टर-मार्केट के लिए एल्युमीनियम तथा मैग्नीशियम डाई कास्टिंग/मशीनीकृत कास्टिंग का डिजाइन, विनिर्माण और आपूर्ति शामिल है।

सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा उन्होंने एक निश्चित अवधि में प्रतिस्पर्धा नहीं करने पर भी सहमति जताई, जिसमें ट्रैक्टर और स्व-चालित कृषि उपकरण जैसे कृषि मशीनरी कारोबार भी शामिल है। इस बीच मल्लिका और लक्ष्मी ने सहमति जताई है कि वे और उनके नियंत्रण वाले लोग कुछ कारोबारों के संबंध में कुछ ट्रेडमार्क (टीवीएस सहित) का इस्तेमाल नहीं करेंगे, जिसमें दोपहिया और तिपहिया वाहन, वित्तीय सेवाएं और रियल एस्टेट भी शामिल हैं।

उन्होंने एक निश्चित अवधि में कुछ कारोबारों में संलग्न नहीं होने पर भी सहमति जताई है, जिनमें दोपहिया और तिपहिया वाहन, ऐसे किसी भी वाहन के पुर्जे और/या सहायक उपकरण शामिल है। टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुदर्शन पहले से ही प्रबंध निदेशक के रूप में टीवीएस मोटर कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं।

First Published : March 18, 2025 | 11:00 PM IST