facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

विविधता और स्थानीयकरण पर जोर दे रहे वाहन पुर्जा विनिर्माता

शुल्क परिवर्तन भारतीय निर्माताओं के लिए नए बाजारों को खोजने और विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्रों पर अत्यधिक निर्भरता कम करने के लिए उत्प्रेरक हो सकते हैं।’

Last Updated- April 20, 2025 | 10:47 PM IST
Minda Corporation stock
प्रतीकात्मक तस्वीर

शुल्क संबंधी नीतियों में बदलाव की वजह से वैश्विक व्यापार परिदृश्य में संभावित बदलाव होता दिख रहा है, ऐसे में भारतीय वाहन पुर्जा विनिर्माता इनके किसी भी विपरीत असर को कम करने के लिए पहले से ही सक्रिय होकर रणनीति बना रहे हैं। स्थानीयकरण बढ़ाने से लेकर बाजार में रणनीतिक विविधता तक हर किसी में उद्योग की अग्रणी कंपनियां वैश्विक व्यापार के अनिश्चित माहौल में मजबूती के लिए अपना परिचालन फिर से दुरुस्त कर रही हैं।

काइनेटिक इंजीनियरिंग और संवर्धन मदरसन इंटरनैशनल (एसएएमआईएल) जैसी अग्रणी कंपनियां स्थानीयकरण, दीर्घकालिक साझेदारी और बाजार की विविधता को लेकर सतर्कता के साथ अवसर वाले दृष्टिकोण पर जोर दे रही हैं। काइनेटिक इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजिंक्य फिरोदिया ने कहा कंपनी ने लंबे समय से स्थानीयकरण को मुख्य सिद्धांत के रूप में अपनाया है और उसके 97 प्रतिशत से अधिक पुर्जे घरेलू स्तर पर बनाए जाते हैं। फिरोदिया ने कहा, ‘आयात केवल उन अत्यधिक विशिष्ट पुर्जों तक सीमित है, जो फिलहाल भारत में नहीं बनते हैं। इललिए हमारे संचालन पर आयात शुल्क के परिवर्तनों का असर कम से कम होने की संभावना है।’

उन्होंने कहा कि काइनेटिक संभावित प्रभावों का आकलन करने और दीर्घकालिक समाधान के लिए अपने वैश्विक ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) ग्राहकों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘वाहन संबंधी कार्यक्रम आम तौर पर सात साल तक चलते हैं, जिनमें व्यापक प्रोटोटाइपिंग, व्यावहारिकता का अध्ययन, सत्यापन और परीक्षण शामिल होते हैं। यह स्थिर संरचना हमें आगे की योजना बनाने और जोखिमों को प्रभावी रूप से कम करने की सुविधा देती है।’

उद्योग के भागीदारों ने यह भी कहा कि बाजार में विविधता उद्योग की रणनीति का अभिन्न अंग है। फिरोदिया ने कहा, ‘हम हर चुनौती को संभावित अवसर के रूप में देखते हैं। शुल्क परिवर्तन भारतीय निर्माताओं के लिए नए बाजारों को खोजने और विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्रों पर अत्यधिक निर्भरता कम करने के लिए उत्प्रेरक हो सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक व्यापार के इस मौजूदा बदलाव में शुद्ध लाभार्थी के रूप में उभर रहा है।

वाहन कलपुर्जा उद्योग के लिए भी विविधता महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इस क्षेत्र को इस वित्त वर्ष और अगले वर्ष में राजस्व में छह से आठ प्रतिशत तक की राजस्व मंदी का सामना करना पड़ सकता है। इसका कारण मांग में नरमी और वैश्विक बाजारों में सुस्ती है, जिस से उद्योग के भागीदार इसका असर कम करने के लिए अपने बाजारों में सक्रिय रूप से विविधता अपना रहे हैं। इसका मुकाबला करने के लिए उद्योग के भागीदार अपनी तकनीकी क्षमता भी बढ़ा रहे हैं और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए संभावित अधिग्रहणों को टटोल रहे हैं।

First Published - April 20, 2025 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट