ऑटोमोबाइल

आपूर्ति श्रंखला संकट के बावजूद त्योहारी सीजन की मांग पूरी करने की कोशिश : Mercedes-Benz India

कंपनी ने कहा कि इस साल सितंबर तक उसने 12,768 कारें बेची हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के आंकड़े से 11 प्रतिशत ज्यादा है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 11, 2023 | 4:59 PM IST

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने बुधवार को कहा कि त्योहारी सीजन की मांग के बीच इसे आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वह ग्राहकों को अधिक से अधिक कारों की आपूर्ति करने की कोशिश कर रही है।

कंपनी ने कहा कि इस साल सितंबर तक उसने 12,768 कारें बेची हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के आंकड़े से 11 प्रतिशत ज्यादा है।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने यहां कहा, “हमने सोचा कि सबसे खराब स्थिति को हम छोड़ आए हैं लेकिन आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियां जारी हैं। अब भी कुछ कलपुर्जों का संकट बना हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि इन जोखिमों से कंपनी के स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खंड में जीएलए, जीएलसी और जीएलएस ज्यादा प्रभावित हो रही हैं।

यह भी पढ़ें : Ather ने मारी इंटरनैशनल मार्केट में एंट्री, भारत के अलावा इस देश में भी होगी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री

उन्होंने कहा, “कलपुर्जों और उपकरणों की आपूर्ति के मामले में अब भी चुनौतियां आ रही हैं। इस कारण मांग को पूरा करना मुश्किल हो रहा है।”

First Published : October 11, 2023 | 4:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)