वित्त वर्ष 2025 के दौरान जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की थोक और खुदरा बिक्री सपाट रही। कंपनी ने थोक में 4,00,898 गाड़ियों की बिक्री की जबकि खुदरा स्तर पर बिक्री 4,28,854 गाड़ियों की रही। चौथी तिमाही में खुदरा बिक्री 5.1 फीसदी कम होकर 1,08,232 वाहन रही जबकि थोक बिक्री में मामूली 1.1 फीसदी का इजाफा हुआ और उसने 1,11,413 गाड़ियों की बिक्री की।
दिलचस्प है कि चौथी तिमाही के दौरान उत्तर अमेरिका में कंपनी की थोक बिक्री 14.4 फीसदी बढ़ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के वाहन आयात पर 25 फीसदी शुल्क लगाने के बाद जेएलआर ने अप्रैल में अमेरिका के लिए शिपमेंट रोक दी है। कंपनी का अमेरिका में कोई संयंत्र नहीं है और वह ब्रिटेन और स्लोवाकिया के संयंत्र से अमेरिका में कारों का निर्यात करती है। कुल बिक्री का एक चौथाई हिस्सा होने से जेएलआर के लिए अमेरिका सबसे महत्त्वपूर्ण बाजार है।
उधर, जेएलआर की वैश्विक बिक्री में चीन भी समस्या बना हुआ है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में चीन में थोक बिक्री में 29.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। दूसरी ओर, उत्तर अमेरिका में बिक्री में 14.4 फीसदी और यूरोप में 10.9 फीसदी का इजाफा हुआ है और ब्रिटेन में बिक्री 0.8 फीसदी पर सपाट रही।