हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने बुधवार को घोषणा की कि वह अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने बताया कि यह फैसला कच्चे माल की बढ़ती कीमतें, इनपुट कॉस्ट में इजाफा और ऑपरेशनल खर्चों के बढ़ने के कारण लिया गया है। अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से कीमतों में बढ़ोतरी का स्तर अलग-अलग होगा।
हुंडई मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और वाइस डायरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा, “हम हमेशा कोशिश करते हैं कि बढ़ती लागत का बोझ ग्राहकों पर न पड़े। लेकिन लगातार ऑपरेशनल खर्च बढ़ने की वजह से अब हमें अपने कुछ खर्चों को कीमतों में हल्की बढ़ोतरी के रूप में ग्राहकों तक पहुंचाना जरूरी हो गया है। यह कीमत वृद्धि अप्रैल 2025 से लागू होगी। हम भविष्य में भी ग्राहकों पर असर कम से कम पड़े, इसके लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।”
हाल ही में हुंडई मोटर के शेयर बाजार में प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है और यह अपने इश्यू प्राइस से 21% नीचे आ गया है।