ऑटोमोबाइल

Honda Shine ने बजाज पल्सर को पछाड़ा, बनी देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल

बिक्री में दिखी होंडा शाइन की चमक

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- August 30, 2024 | 11:52 PM IST

होंडा शाइन इस साल के पहले सात महीनों में बजाज पल्सर को पीछे छोड़ते हुए देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल बन गई है। जैटो डायनमिक्स के आंकड़ों के अनुसार हीरो स्प्लेंडर ने बाजार की अग्रणी मोटरसाइकल का खिताब बरकरार रखा हुआ है।

इस साल की जनवरी से जुलाई की अवधि में पल्सर की थोक बिक्री पिछले साल की तुलना में 47.5 प्रतिशत की दर से बढ़कर 8,42,693 हो गई। अलबत्ता शाइन ने इस वृद्धि को पीछे छोड़ते हुए इस साल इसी अवधि के दौरान पिछले साल के मुकाबले 115.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 10.47 लाख का आंकड़ा छू लिया ।

जैटो डायनमिक्स इंडिया के अध्यक्ष रवि भाटिया ने शाइन की इस तीव्र वृद्धि का श्रेय होंडा की विवेकपूर्ण वाहन रणनीति को दिया है। भाटिया ने बताया, ‘शुरुआत में शाइन ने केवल 125सीसी संस्करण पेश किया था जो पल्सर 125सीसी के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा था। मई 2023 में होंडा ने शाइन का 100सीसी संस्करण पेश किया, जिससे उसने एक ही मॉडल के साथ बाजार की 100सीसी और 125सीसी दोनों श्रेणियों को कवर कर लिया। नए संस्करण ने शाइन की बिक्री संख्या को काफी बढ़ा दिया।’

इसके विपरीत पल्सर ज्यादा व्यापक रेंज प्रदान करता है। उसके इंजन की सात क्षमताएं (125, 150, 160, 200, 220, 250, 400 सीसी) और संस्करण हैं। भाटिया ने कहा, ‘अलबत्ता यह व्यापक रेंज शाइन की ज्यादा बिक्री वाली 100-125 सीसी श्रेणी पर केंद्रित दृष्टिकोण से मेल नहीं खा सकी।’

होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया के निदेशक (बिक्री एवं मार्केटिंग) योगेश माथुर ने समाचारपत्र को बताया कि कंपनी ने 125सीसी और उससे ऊपर वाली श्रेणी में दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग के बीच पिछले साल के मुकाबले इस साल ग्रामीण बाजार में ज्यादा वृद्धि का अनुभव किया है।

उन्होंने कहा, ‘हमें अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल शाइन और यूनिकॉर्न के लिए उपभोक्ताओं की शानदार तरजीह दिख रही है और इन मॉडलों को उनकी मूल्य पेशकश, आधुनिक खूबियों और आराम के लिए बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है।’ इस साल जनवरी से जुलाई के बीच यूनिकॉर्न की बिक्री पिछले साल की तुलना में 117.6 प्रतिशत बढ़कर 1,63,090 हो गई जिससे यह देश में मोटरसाइकल का नौवां सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गई।

भाटिया ने कहा कि यूनिकॉर्न देश में होंडा की पहली ऐसी प्रतिष्ठा प्राप्त बाइक है जिसे अपनी विश्वसनीयता, आराम और ईंधन के लिहाज से दक्ष माना जाता है। बजाज प्लेटिना पिछले साल पांचवें स्थान पर थी। उसने इस साल के पहले सात महीनों में अपनी थोक बिक्री में पिछले साल के मुकाबले केवल एक प्रतिशत का इजाफा देखा और बिक्री 2,29,604 के आंकड़े पर पहुंच सकी।

लिहाजा, प्लेटिना गिरकर 7वें स्थान पर आ गई जबकि टीवीएस मोटर की राइडर और अपाचे जोरदार बढ़ोतरी के बल पर 5वें और 6ठे स्थान पर पहुंच गई। प्लेटिना की स्थिरता के लिए भाटिया कई कारण बताते हैं। बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर और हीरो मोटोकॉर्प ने बिजनेस स्टैंडर्ज के सवालों का जवाब नहीं दिया।

First Published : August 30, 2024 | 11:38 PM IST