facebookmetapixel
Share Market Holiday: शेयर बाजार में आज नहीं होगा कारोबार, इस महीने 2 दिन और रहेगी छुट्टीआरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआई

Kia SYROS: ₹25,000 में करा सकते हैं बुकिंग, फरवरी से होने लगेगी डिलिवरी; कब होगा कीमतों का ऐलान

Kia SYROS को ऑटो एक्सपो 2025 में भी लॉन्च किया जाएगा। SYROS बाजार में HTK, HTK (O), HTK Plus, HTX, HTX Plus और HTXPlus (O) के छह वैरिएंट के साथ आ रही है।

Last Updated- January 03, 2025 | 4:43 PM IST
Kia syros, किआ सोरेस
Kia की नई एसयूवी SYROS | फोटो क्रेडिट: Kia Motors

Kia SYROS: साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी Kia Motors की नई SUV SYROS की बुकिंग आज (3 जनवरी) से शुरू हो चुकी है। कस्टमर 25,000 रुपए की टोकन मनी से SYROS की बुकिंग करा सकते हैं। ग्राहकों को SYROS की  डिलिवरी फरवरी 2025 से की जाएगी। Kia SYROS को ऑटो एक्सपो 2025 में भी लॉन्च किया जाएगा। SYROS बाजार में HTK, HTK (O), HTK Plus, HTX, HTX Plus और HTXPlus (O) के छह वैरिएंट के साथ आ रही है।

Kia Syros: नया लुक, आधुनिक फीचर्स

डिजाइन के लिहाज से Kia ने नई SYROS को काफी हद तक अपनी दूसरी SUV के मुकाबले स्पेशियस बनाने की कोशिश की है। अगर बात इसके फीचर्स की करें तो कंपनी ने इसमें वर्टिकल आइस क्यूब एलईडी हेड लाइट और बड़ा एलईडी डीआरएल दिया है, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है।

इसके अलावा इसके फ्रंट में शानदार लुक के साथ हाई सेट बोनट दिया गया है। बंपर में फ्रॉक्स स्किड प्लेट के लिए सिल्वर एलिमेंट और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के लिए रडार मॉड्यूल देखने को मिलता है। कुल मिलाकर इस SUV के फ्रंट को बोल्ड और नए जनरेशन की SUV की तरह दिखाने की कोशिश की गई है।

गाड़ी की साइड प्रोफाइल में लंबी रूफ टेल, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ ही फ्लश डोर हैंडल दिए गए हैं। साथ ही कंपनी इसमें डबल पैन पैनोरमिक सनरूफ भी दे रही है।

इसके अलावा गाड़ी के केबिन में लगभग 30 इंच का पैनोरमिक स्क्रीन सेटअप दिया गया है। यह वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

अगर गाड़ी में सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स दिए गए हैं। साथ ही 360 डिग्री कैमरे की फैसिलिटी भी दी गई है। इस SUV में कंपनी ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी ऑफर करती है।

तगड़ा इंजन, गजब का परफॉर्मेंस

Kia SYROS को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प के साथ पेश किया है। इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 116 bhp की पावर के साथ 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अगर पेट्रोल इंजन की बात करे तो इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 120 bhp की पावर के साथ 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Kia ने इस SUV को 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया है। हालांकि,  Kia ने अपनी इस SUV की कीमत अभी शेयर नहीं की है, लेकिन इसकी कीमत 10 लाख रुपए से लेकर 16 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद है।

First Published - January 3, 2025 | 3:04 PM IST

संबंधित पोस्ट