facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

BMW ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीन फिलिप पैरेन ने कहा, EV पर फोकस करे भारत

BMW अधिकारी का कहना है कि भारत को EV पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, प्लग-इन हाइब्रिड कारें भी उपयोगी

Last Updated- July 24, 2024 | 11:16 PM IST
BMW

प्लग इन अथवा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारें भारत के कार्बन उत्सर्जन कम करने के लक्ष्य की दिशा में प्रभावी हो सकती हैं मगर देश को फिलहाल कम करों और प्रोत्साहनों के जरिये इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर अपना ध्यान केंद्रित करते रहना चाहिए। यह बातें बीएमडब्ल्यू समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहीं।

जर्मनी की वाहन कंपनी भारत में 24 मॉडलों की बिक्री करती है। इनमें एक प्लग इन हाइब्रिड कार, छह इलेक्ट्रिक कार और 17 पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारें शामिल हैं। बीएमडब्ल्यू समूह के एशिया-प्रशांत, पूर्वी यूरोप, पश्चिमी एशिया और अफ्रीका क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीन फिलिप पैरेन ने कहा कि कुछ मामलों में पूर्ण इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में प्लग-इन हाइब्रिड कारों का उपयोग किया जा सकता है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर सीई 04, इलेक्ट्रिक मिनी कार कंट्रीमैन और पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कार मिनी कूपल एस और 5 सीरीज लॉन्गव्हीलबेस पेश करने के दौरान पैरेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्लग-इन हाइब्रिड कारों का उपयोग कुछ मामलों में किया जा सकता है, जहां ग्राहकों को लंबी दूरी की यात्रा करनी होती है और वे इसकी चिंता से मुक्त होना चाहते हैं। हम इस तकनीक (प्लग-इन हाइब्रिड) का प्रस्ताव कई देशों में कर रहे हैं। मगर अगर मैं भारत के लिए कहूं तो मैं कहूंगा कि पूरा ध्यान बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) में परिवर्तन पर देना चाहिए।’

चूंकि भारत साल 2070 तक कार्बन तटस्थ होने का लक्ष्य लेकर चल रहा है ऐसे में वाहन निर्माता भविष्य के बेहतर रास्ते पर बंटे हुए हैं। सुजूकी और टोयोटा जैसी दिग्गज जापानी कंपनी का जोर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाहनों पर कर कटौती के प्रति है और उनका दावा है कि सिर्फ ईवी के जरिये उत्सर्जन में कमी नहीं हो सकती है। मगर टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जैसी देसी वाहन कंपनियों ने इस कर कटौती का विरोध किया है और जोर देकर कहा है कि ईवी पर पूरी तरह जोर देने से ही भारतीय सड़कें पूरी तरह से कार्बन मुक्त हो सकती हैं।

वाहन उद्योग के भीतर यह विभाजन हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के 5 जुलाई के आदेश के बाद सामने आया, जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड के लिए 8-10 फीसदी का पंजीकरण कर माफ कर दिया गया था। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सिर्फ 5 फीसदी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)लगता है लेकिन हाइब्रिड कारों पर यह दर बढ़कर 28 फीसदी हो जाती है।

पैरेन ने कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछेंगे, तो सरकारों की ओर से सबसे मजबूत प्रोत्साहन इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए होना चाहिए। यही वह जगह है जहां प्रयास सबसे बड़ा है, खासकर शुरुआत में। भारत में बीईवी अभी भी एक छोटा बाजार है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यदि आप एक तकनीक पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो आप और अधिक हासिल कर सकते हैं।

भारत में, बीएमडब्ल्यू समूह की कारों की बिक्री 2024 की पहली छमाही में एक साल पहले के मुकाबले 21 फीसदी बढ़कर 7,098 इकाई हो गई। कंपनी के स्पोर्ट्स एक्टिविटी वाहनों, लक्जरी क्लास और इलेक्ट्रिक कारों की उच्च मांग के कारण यह वृद्धि हुई है।

First Published - July 24, 2024 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट