facebookmetapixel
भारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तार

Auto Industry: मई में यात्री वाहन बिक्री 1% गिरी, दोपहिया और कमर्शियल वाहनों में वृद्धि

Auto Industry: चुनाव और अत्यधिक गर्मी की वजह से मई में बिक्री 1 प्रतिशत लुढ़की

Last Updated- June 10, 2024 | 10:07 PM IST
car sale

इस साल जनवरी में 3,93,250 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद देश में यात्री वाहनों की बिक्री में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले मई में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई है। अत्यधिक गर्मी और चुनावों के कारण यात्री वाहनों की बिक्री 3,03,358 ही रही। परिणामस्वरूप शोरूम में आने वाले लोगों की संख्या में 18 प्रतिशत की गिरावट आई।

साल 2024 में यह ऐसा दूसरा महीना है जब यात्री वाहन श्रेणी की बिक्री में पिछले साल की तुलना में गिरावट देखी जा रही है। मार्च 24 में बिक्री छह प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,22,345 रह गई थी। नवंबर 2023 में इस क्षेत्र में 3,60,431 वाहन बिक्री की ऐतिहासिक ऊंचाई देखी गई थी।

इस अवधि के दौरान दोपहिया वाहनों में 2.5 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों में 20 प्रतिशत और कमर्शियल वाहनों में चार प्रतिशत तक का इजाफा हुआ। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों में कहा गया है कि कुल मिलाकर मई 2024 में देश के खुदरा वाहन क्षेत्र ने पिछले साल की तुलना में 2.61 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हासिल की।

इस साल मई में यात्री वाहन श्रेणी में पिछले साल के मुकाबले एक प्रतिशत और पिछले महीने की तुलना में 9.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘मई में बेचे गए कुल 3,03,358 यात्री वाहनों में से यह गिरावट केवल 3,000 वाहनों की रही है। डीलरों ने चुनाव, अत्यधिक गर्मी और बाजार में नकदी के मसलों के असर को इसका प्रमुख कारण बताया।’

बिक्री के लिहाज से मई में मारुति सुजूकी, ह्युंडै मोटर, टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा समेत सभी शीर्ष चार कंपनियों की बिक्री में मामूली गिरावट देखी गई है जो क्रमश: 0.6 प्रतिशत, चार प्रतिशत, दो प्रतिशत और तीन प्रतिशत है। दूसरी तरफ किया मोटर्स में मई 2023 की तुलना में इस महीने के दौरान नौ प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

उन्होंने कहा कि बेहतर आपूर्ति, कुछ लंबित बुकिंग और छूट योजनाओं के बावजूद नए मॉडलों की कमी,तेज प्रतिस्पर्धा और ओईएम द्वारा मार्केटिंग के कमजोर प्रयासों ने बिक्री को प्रभावित किया। ज्यादा संख्या में ग्राहकों द्वारा बुकिंग स्थगित करने और कम पूछताछ करने से भी बाजार की चुनौतीपूर्ण स्थिति बढ़ गई।

कमर्शियल वाहन श्रेणी सेगमेंट में सालाना आधार पर चार प्रतिशत की वृद्धि नजर आई लेकिन मासिक आधार पर आठ प्रतिशत की गिरावट आई। डीलरों ने बताया कि चुनाव और मौसम की प्रचंड परिस्थितियों ने बिक्री को काफी ज्यादा प्रभावित किया।

पिछले साल के कम आधार और बसों के ऑर्डर बढ़ने से वृद्धि के बावजूद उद्योग को थोक बिक्री के दबाव, सरकारी नीति के प्रभावों और बाजार की नकारात्मक धारणा का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मार्केट लोड, सीमेंट, लौह अयस्क और कोयला क्षेत्रों में अच्छी गतिविधियों ने सकारात्मक योगदान दिया। पिछले साल की 79,807 वाहन बिक्री की तुलना में कमर्शियल वाहन बिक्री 83,059 हो गई।

मई में दोपहिया वाहनों बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 15,34,856 हो गई जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 14,97,778 वाहन थी। पिछले महीने तिपहिया की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 98,265 इकाई हो गई।

First Published - June 10, 2024 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट