August Auto Sales: देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर मामूली रूप से घटकर 78,010 इकाई रही। कंपनी ने अगस्त 2022 में 78,843 इकाइयां बेची थीं।
टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर मामूली गिरावट के साथ 76,261 इकाई रही। अगस्त 2022 में यह 76,479 इकाई थी।
यह भी पढ़ें : August Auto Sales: Maruti Suzuki की बिक्री ऑल टाइम हाई पर, अगस्त में बिकी 1,89,082 गाड़ियां
कंपनी के घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 3.5 प्रतिशत घटकर 45,513 इकाई रही, जो पिछले साल समान महीने में 47,166 इकाई थी। कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 1.9 प्रतिशत बढ़कर 32,077 इकाई रही, जो अगस्त 2022 में 31,492 इकाई थी।
टाटा मोटर्स ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों सहित यात्री इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री 54.9 प्रतिशत बढ़कर 6,236 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 4,026 इकाई थी।
यह भी पढ़ें : August Auto Sales: Mahindra की बिक्री अगस्त में 19 प्रतिशत बढ़ी