वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड शहरी गैस वितरण क्षेत्र की अदाणी, एजीऐंडपी प्रथम, थिंक गैस और महानगर गैस जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है ताकि बाजार के विस्तार के साथ-साथ उनके कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) के खुदरा आउटलेट में तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है। यह योजना ऐसे समय शुरू की जा रही है, जब पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) यह उम्मीद कर रहा है कि साल 2040 तक एलएनजी ट्रकों की संख्या मौजूदा 700 की तुलना में बढ़कर 5,00,000 तक हो जाएगी।
अशोक लीलैंड के अध्यक्ष (मझोले और भारी वाणिज्यिक वाहन कारोबार) संजीव कुमार ने बताया, ‘मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) और ग्राहक ईंधन स्टेशनों की उपलब्धता के बारे में बात कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि शहरी गैस वितरण (सीजीडी) क्षेंत्र की कई कंपनियां एक ही ईंधन स्टेशन पर सीएनजी और एलएनजी दोनों बेच रही हैं। बाजार विकसित होने के बाद एलएनजी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हम अदाणी, एजीऐंडपी प्रथम, थिंक गैस और महानगर गैस के साथ बातचीत कर रहे हैं।’