नेपाल के युवा बल्लेबाज ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh World Record) का सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ को दिया है। इसी के साथ नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है।
नेपाल के इस बल्लेबाज ने चीन में चल रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) में ग्रुप स्टेज मैच में मंगोलिया के खिलाफ मात्र नौ गेंदों में ही हाफ सेंचुरी जड़ दी। उनकी यह पारी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने वाली पारी बन गई है।
लगातार 6 छक्के लगाए
दीपेंद्र सिंह ऐरी ने चीन के हांगझू में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेले गए मैच में सिर्फ 10 गेंदों पर नाबाद 52 रन ठोक दिए। इस रिकॉर्ड पारी में आश्चर्यजनक आठ छक्के शामिल थे। इसमें लगातार छह छक्के भी शामिल थे, जिनमें से पांच आखिरी ओवर में लगे।
नेपाल के इस बल्लेबाज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल-राउंडर युवराज सिंह ने लगभग 16 वर्षों तक टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कायम रखा था।
आधुनिक क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित बल्लेबाजी प्रदर्शनों में से एक माने जाने वाले युवराज की यादगार पारी 2007 में पहले आईसीसी टी20 विश्व कप में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ आई थी। यह अभी भी टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए जाने वाले सबसे तेज 50 रन है।
युवराज ने 2007 वर्ल्ड कप में मात्र 12 गेंदों में जड़ी थी हाफ सेंचुरी
दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मैच में सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। अपनी 16 गेंदों पर 58 रन की पारी के दौरान युवराज सिंह ने तीन चौके और सात छक्के लगाए। इसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ही ओवर में लगातार लगाए 6 छक्के भी शामिल है। यह पहली बार था जब किसी खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में एक ही ओवर में छह छक्के लगाए।