facebookmetapixel
डिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई परदो दशक बाद भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, 136 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगी रफ्तारBond Market: बजट से पहले बॉन्ड बाजार पर खतरे के बादल, ₹30 लाख करोड़ की सप्लाई का डरSwiggy के Q3 नतीजों से पहले बढ़ा सस्पेंस, कमाई उछलेगी या घाटा और गहराएगा? जानें ब्रोकरेज क्या बोलेDividend Stock: 10 साल में 1900% उछला शेयर, अब ₹22 का डिविडेंड भी देगी ये IT कंपनीStocks to Watch Today: एक्सिस बैंक से लेकर IndusInd Bank और BPCL तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Update: गिरावट के बाद बाजार की वापसी, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा; निफ्टी 25100 के पारडर की दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खरीदारी! 5,000 डॉलर के पार भाव, अब $6,000 की तैयारी
Live

Share Market Today, Live: शुरुआती कारोबार में 147 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Last Updated- May 22, 2023 | 10:09 AM IST
Share Market

अमेरिकी डिफॉल्ट चिंताओं के बीच वैश्विक शेयरों में मिलाजुला रुख; ब्रेंट 75 डॉलर प्रति बीबीएल पर

पढ़े शेयर बाजर की ताजा खबरें, लाइव ब्लॉग पर

 

First Published - May 22, 2023 | 8:26 AM IST
10:06

शुरुआती कारोबार में चढ़ा सेंसेक्स

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 146.98 अंक की बढ़त के साथ 61,876.66 अंक पर, निफ्टी 55.3 अंक के लाभ से 18,258.70 अंक पर पहुंचा।  
09:20

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट दिखी है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 328.93 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 61,400.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 101.40 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 18,102.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।
09:20

गिरावट पर खुला बाजार

22 मई को भारतीय बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है । सेंसेक्स 84.67 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 61,645.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 22.55 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 18, 180.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
08:45

मौद्रिक नीति: चीन ने बेंचमार्क उधार दरों में लगातार नौवें महीने नहीं किया कोई बदलाव

चीन ने उम्मीद के अनुरूप आज नौवें महीने अपनी बेंचमार्क उधार दरों में कोई बदलाव नहीं किया। एक साल की लोन प्राइम रेट (LPR) को 3.65 फीसदी पर रखा गया था और इसकी पांच साल की LPR को 4.30 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया था।  
08:44

नोटबंदी के बाद सर्कुलेशन में 500 रुपये के नोट की हिस्सेदारी 70 फीसदी तक पहुंची

देश की कुल करेंसी सर्कुलेशन में 500 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी बढ़कर 70 फीसदी तक पहुंच गई है। RBI के आंकड़ो से यह जानकारी मिली है। वर्ष 2016 में नोटबंदी से पहले 500 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी 20 फीसदी से थोड़ी अधिक थी। पिछले कुछ वर्षों में अन्य सभी मुद्राओं का हिस्सेदारी में गिरावट देखी गई है। सबसे ज्यादा गिरावट  2,000 रुपये के नोटों में देखी गई। वित्त वर्ष 22 के अंत तक इसमें 13.8 फीसदी और मार्च 2023 तक 10.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।  
08:27

एसजीएक्स निफ्टी की धीमी शुरुआत

Stock market live updates: एसजीएक्स निफ्टी ने सोमवार को धीमी शुरुआत का संकेत दिया, क्योंकि यह 28 विषम अंकों की गिरावट के साथ 18,211 के स्तर पर था।  

संबंधित पोस्ट