अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो
अन्य समाचार वैश्विक संकेतों के बीच मांग कमजोर पड़ने से सोना ,चांदी में गिरावट जारी
'

वैश्विक संकेतों के बीच मांग कमजोर पड़ने से सोना ,चांदी में गिरावट जारी

PTI

- October,29 2013 4:53 PM IST

वही औद्योगिक उठाव सुस्त पड़ने से चांदी के भाव 210 रूपये टूट कर 49590 रूपये प्रति किलो बंद हुए ।

बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने और निवेशकों द्वारा सर्राफा बाजार से धन निकाल कर शेयर बाजार में लगाने से सोने , चांदी की कीमतों में गिरावट आई ।

उन्होंने बताया कि डालर मजबूत होने से सोने की मांग में कमी आई और वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई । इसका असर भी बाजार धारणा पर पड़ा ।

लंदन में सोने के भाव 0 ़5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1345 ़93 डालर और चांदी के भाव 0 ़5 प्रतिशत की हानि के साथ 22 ़38 डालर प्रति औंस रहे ।

घरेलू बाजार में सोना 99 ़9 ओर 99 ़5 शुद्ध के भाव 420 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 31930 रूपये और 31730 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए ।

वहीं फुटकर मांग बढने से गिन्नी के भाव 300 यपये की तेजी के साथ 25300 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए ।

चांदी तैयार के भाव 210 रूपये की गिरावट के सााि 49590 रूपये किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के ीााव 1060 रूपये लुढक कर 48890 रूपये किलो बंद हुए । जबकि त्यौहारी मांग के चलते चांदी सिक्का के भाव 2000 रूपये की तेजी के साथ क्रमश: 87000 : 88000 रूपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए ।

संबंधित पोस्ट