लड़की से दो दिन तक अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष ने सवाल-जवाब किये।
विशेष सरकारी अभियोजक उज्ज्वल निकम ने पीटीआई से कहा, मुख्य परीक्षण और जिरह पूरे हो गये। आज उसने पांच घंटे तक गवाही दी।
उन्होंने बताया कि लड़की कल अदालत में बेहोश हो गयी थी। उसने आज सभी सवालों के जवाब दिये।
निकम ने बताया, उसे कुछ गले संबंधी दिक्कत थी इसलिए उसे माइक्रोफोन मुहैया कराया गया।
मामले में अन्य गवाह सोमवार को बयान देंगे।
भाषा