इस संबंध में एक दिवसीय कार्यक्रम का हाल ही में आयोजन किया गया जिसमें देश के कविता प्रेमियों ने हिस्सा लिया और आयोजकों का अनुमान है कि 190 लोगों ने हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम में सात पुस्तकों का विमोचन हुआ और विभिन्न देशों के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया ।
इस महोत्सव को आयोजित कराने वाले कंप्यूटर साइंस के छात्र यासीन अनवर का साहित्य से कुछ भी लेना देना नहीं हैै । अनवर के कविताओं के प्रति लगाव ने उसे इस महोत्सव को आयोजित करने के लिये प्रेरित किया ।
अनवर ने कहा, मैं 14 साल की उम्र से लिख रहा हूं लेकिन अपने काम के लिये मैं उचित मंच नहीं पा रहा था । मैंने पाया कि कविताओं के ज्यादातर समूह या तो बहुत पुराने हैं और नये लोगोेें स्वीकार करने के लिये तैयार नहीं हैं या धन इकट्ठा करने के लिये शोषण करते हैं ।