पीआर नंबर 51647
एनटीटी काम एक टोक्यो
संपादक- यह विग्यप्ति आपको एशियानेट के साथ संपन्न हुई व्यवस्था के तहत प्रेषित की जा रही है । पीटीआई पर इसका कोई संपादकीय उत्तरदायित्व नहीं है ।
एनटीटी काम को वियतनाम में नेटवर्क सेवाएं लांच करने का लाइसेंस मिला
टोक्यो, 13 दिसंबर, क्योदो जेबीएन- एशियानेट ।
एनटीटी कम्युनिकेशंस :एनटीटी काम: ने 13 दिसंबर को घोषणा की कि एनटीटी काम और वियतनाम पोस्ट्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस :वीएनपीटी: के बीच एक साझा उपक्रम ग्लोबल डाटा सर्विसेज जेएससी :जीडीएस: ने 26 नवंबर को सूचना और संचार मंत्रालय से टेलीकाम नेटवर्क लाइसेंस हासिल करने वाली पहली विदेशी पूंजी से संचालित कंपनी बनने के बाद वियतनाम में बड़े पैमाने पर घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क सेवाओं की पेशकश करना शुरू कर दिया है । अपनी बिक्री सहायक कंपनी एनटीटी कम्युनिकेशंस :वियतनाम: के साथ एनटीटी काम समूह अब वियतनाम में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को संपूर्ण सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी :आईसीटी: सेवाओं की पेशकश कर रहा है ।
:फोटो : एचटीटीपी : पीआरडब्ल्यू डाट क्योदोन्यूज डाट जेपी, ओपीएन, रिलीज, 201212128890:
निम्नलिखित सेवाएं नए लाइसेंस के आधार पर 13 दिसंबर को लांच की गई हैं :
- घरेलू डाटा नेटवर्क सेवा : मल्टीकैरियर:
- घरेलू इंटरनेट एक्सचेंजों :आईएक्स: से सीधा संपर्क
- इंटरनेट एक्सेस
- वीडियो कांफ्रेंसिंग और टेलीकांफ्रेंसिंग
नई घरेलू डाटा नेटवर्क सेवा में स्थानीय वाहक चयन शामिल है । कैरियर-रिडंडेंट एक्सेस के साथ इस मल्टीकैरियर क्षमता का इस्तेमाल करते हुए जीडीएस आनलाइन गेम्स या ई-कामर्स सेवाओं जैसे औद्योगिक ग्राहकों की अहम लक्ष्य प्रणालियों के लिए विश्वसनीय, लागत प्रभावी नेटवर्क तैयार और प्रदान करती है । इसके अलावा जीडीएस राष्ट्रव्यापी स्तर पर समन्वित मल्टीकैरियर कनेक्टिविटी के लिए एसएलए समर्थित नेटवर्क सेवाएं प्रदान करती है ।
मौजूदा डाटा-सेंटर, क्लाउड कंप्यूटिंग :एलएएएस, मेल तथा वेब होस्टिंग: और सिस्टम इंटीग्रेशन सेवाओं के साथ इन नई नेटवर्क सेवाओं को समाहित करते हुए जीडीएस अब उपभोक्ताओं के लिए अनुकूल रूप से तैयार सेवाओं की पेशकश कर सकती है जिनमें विभिन्न अनुप्रयोग प्रक्रियाओं सहित समग्र परिचालन, रखरखाव और समर्थन शामिल हैं ।
वर्ष 2008 में स्थापित जीडीएस वियतनाम का सर्वाधिक एडवांस्ड टीयर-3 डाटा सेंटर और आईएसओ27001 प्रमाणित सूचना सुरक्षा प्रबंधन से लैस सेंटर थांग लांग डाटा सेंटर का संचालन करती है । अद्वितीय नेटवर्क स्थिरता से समर्थित कंपनी की आईसीटी इंटरप्राइज सेवाएं आनलाइन गेमिंग, ई-कामर्स, एसएनएस तथा रिक्रूटिंग सेवा प्रदाताओं के लिए अनुकूल समाधान पेश करती हैं और साथ ही उन बीमा तथा प्रतिभूति कंपनियों और बैंकों को भी ये समाधान देती हैं जिन्हें अपनी वेबसाइटों के प्रबंधन, डाटा बैकअप और व्यापारिक निरंतरता नियोजन के लिए डाटा-सेंटर सेवाओं की जरूरत पड़ती है ।
एनएचएन वियतनाम के सीईओ पार्क जोंग बुह्म ने कहा, हम एनटीटी काम की डाटा-सेंटर सेवाओं की उच्च गुणवत्ता को लेकर खुश हैं जिनका इस्तेमाल हम वियतनाम में इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए करते हैं । हमें खुशी है कि वियतनाम की सरकार ने अब एनटीटी काम को नेटवर्क सेवाओं का लाइसेंस भी दे दिया है । विश्वसनीय और उच्च गुणवत्तापूर्ण आईसीटी सेवाओं का यह व्यापक दायरा बहुराष्ट्रीय कंपनियों को वियतनाम में अधिक प्रभावी तरीके से अपना कारोबार विकसित करने में सक्षम बनाएगा ।
सुनिश्चित व्यापारिक निरंतरता की बहुराष्ट्रीय कंपनियों की जरूरतें डाटा सेंटरों और वियतनाम में अन्य बैकअप सुविधाओं की आउटसोर्सिंग मांग को और बढ़ा रही हैं । साथ ही इंटरनेट उपलब्धता और इस्तेमाल में इजाफा देश में स्थिर इंटरनेट कारोबार के प्रावधान के लिए संचार प्लेटफार्मों के तौर पर डाटा सेंटरों की जरूरत का विस्तार कर रहा है ।
एनटीटी कम्युनिकेशंस कारपोरेशन के बारे में
कृपया देखें डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट एनटीटी डाट काम, इंडेक्स-ई डाट एचटीएमएल
विस्तृत जानकारी : डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट ट्विटर डाट काम, एनटीटीकाम
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट फेसबुक डाट काम, एनटीटीकामटीवी
ग्लोबल डाटा सर्विस जेएससी : जीडीएस : के बारे में
ग्लोबल डाटा सर्विस ज्वाइंट स्टाक कंपनी :जीडीएस: डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट जीडीएस डाट वीएन एनटीटी कम्युनिकेशंस :जापान: डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट एनटीटी डाट काम, इंडेक्स-ई डाट एचटीएमएल और वियतनाम की सबसे बड़ी टेलीकाम वाहक कंपनी वीएनपीटी ग्रुप के बीच का एक साझा उपक्रम है । हमारी ताकत वीएनपीटी के स्थिर और व्यापक टेलीकाम अधोसंरचना में निहित है जो पूरी दुनिया में 80 से अधिक डाटा सेंटरों में परिचालन करने वाली एनटीटी कम्युनिकेशंस की जानकारी और इसके लंबे अनुभव पर आधारित है । जीडीएस के परिचालन हमारे सर्वाधिक विश्वसनीय डाटासेंटर के केंद्रों और मजबूत सुरक्षा प्रणालियों को संचालित करते हैं और हमें वियतनाम में ग्राहकों के आईटी माहौल के अहम सुधार और विकास में योगदान की सुविधा प्रदान करते हैं ।
स्रोत : एनटीटी कम्युनिकेशंस कारपोरेशन