सीबीआई ने बेंगलूर में एक आयकर अधिकारी और चार्टर्ड अकाउंटेंट को कथित रूप से एक व्यक्ति पांच लाख रुपये रिश्वत लेने के लिए आज गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई ने आयकर अधिकारी वी नागराज और चार्टर्ड अकाउंटेंट नागिन किंचा को कथित रूप से एक व्यक्ति से मांगी गई 20 लाख रिश्वत में से पांच लाख रुपये प्राप्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया। व्यक्ति ने इसके बारे में सीबीआई को पहले ही सूचित कर दिया था ।
सीबीआई एक प्रवक्ता ने कहा, सीबीआई ने आयकर अधिकारी वार्ड 4 :3:, यूनिटी बिल्डिंग बंेगलूर और बेंगलूर के के. आर. रोड़ स्थित लक्ष्मी परिसर के चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपी व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता से उसके आयकर देनदारियों का निपटारा करने के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। सीबीआई ने जाल बिछाया और दोनों को पांच लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।