AI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देशभारत में डायग्नॉस्टिक्स इंडस्ट्री के विस्तार में जबरदस्त तेजी, नई लैब और सेंटरों में हो रहा बड़ा निवेशजवाहर लाल नेहरू पोर्ट अपनी अधिकतम सीमा पर पहुंचेगा, क्षमता बढ़कर 1.2 करोड़ TEU होगीFDI लक्ष्य चूकने पर भारत बनाएगा निगरानी समिति, न्यूजीलैंड को मिल सकती है राहतपारेषण परिसंपत्तियों से फंड जुटाने को लेकर राज्यों की चिंता दूर करने में जुटी केंद्र सरकार2025 में AI में हुआ भारी निवेश, लेकिन अब तक ठोस मुनाफा नहीं; उत्साह और असर के बीच बड़ा अंतरवाहन उद्योग साल 2025 को रिकॉर्ड बिक्री के साथ करेगा विदा, कुल बिक्री 2.8 करोड़ के पारमुंबई एयरपोर्ट पर 10 महीने तक कार्गो उड़ान बंद करने का प्रस्वाव, निर्यात में आ सकता है बड़ा संकट
अन्य समाचार बीटी ने टेक महिंद्रा मंे अपनी कुछ हिस्सेदारी की बिक्री शुरू की
'

बीटी ने टेक महिंद्रा मंे अपनी कुछ हिस्सेदारी की बिक्री शुरू की

PTI

- August,30 2012 5:43 PM IST

वैश्विक कंपनी ब्रिटिश टेलीकॉम ने भारत की आईटी कंपनी टेक महिंद्रा मंे अपनी 23 फीसद हिस्सेदारी मंे से कुछ की बिक्री शुरू कर दी है।

सौदे का प्रबंधन कर रहे निवेश बैंकरांे का कहना है कि चूंकि यह बिक्री बाजार मूल्य से कम पर की जा रही है इससे बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टाक एक्सचेंज मंे टेक महिंद्रा के शेयर दबाव मंे आ गए। आज शेयर बाजार मंे शुरुआती एक घंटे मंे बीटी ने 5 से 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री की।

निवेश बैंकरांे का कहना है कि उन्हांेने कल भी हिस्सेदारी बिक्री का विकल्प खुला रखा है। सुबह के कारोबार मंे बीएसई मंे टेक महिंद्रा का शेयर 7.25 प्रतिशत के नुकसान से 775 रुपये पर आ गया। कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 10,000 करोड़ रुपये के करीब है। समूह अपनी आईटी कंपनी महिंद्रा सत्यम का टेक महिंद्रा के साथ विलय करने की प्रक्रिया में है।

संबंधित पोस्ट