उष्णकटिबंधीय तूफान इसाक के आज शाम लुसियाना राज्य में प्रवेश से पहले तैयारियों की समीक्षा के चलते यहां के गवर्नर बॉबी जिंदल ने रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला लिया है।
राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा के बाद जिंदल ने कल ट्विटर पर लिखा कि फ्लोरिडा में होने वाले रिपब्लिकन सम्मेलन वह भाग नहीं ले पाएंगे और न ही वहां अपना भाषण दे पाएंगे । पार्टी सम्मेलन महत्वपूर्ण है, लेकिन लुसियाना में राजनीति के लिए कोई समय नहीं है।
टम्पा में बुधवार को होने जा रहे रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में जिंदल के भाग लेने का कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन उन्होंने अपने राज्य में तूफान को लेकर तैयारियों की समीक्षा के चलते इससे दूर रहने का फैसला किया है ।
चार साल पहले आये गुतसव तूफान के कारण जिंदल मिनेआनोलिज में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भी भाग नहीं ले सके थे।
चार साल के अंतराल पर आयोजित होने वाला यह सम्मेलन रिपब्लिकन पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन होता है जिसमें अधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशी की घोषणा की जाती है ।
इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मिट रोमनी को औपचारिक रूप से पार्टी प्रत्याशी नामित कर दिया गया है।
इस बीच, लुसियाना में तूफान के मद्देनजर तैयारियों पर जिंदल से बातचीत के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को लुसियाना में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है।