चीन के हूनान प्रांत में एक असंतुष्ट सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी ने बैठक कक्ष में घुसकर गैसोलिन उड़ेलकर आग लगा दी जिसमें एक जल कंपनी के तीन शीर्ष अधिकारियों की जलकर मौत हो गई जबकि चार अन्य जख्मी हो गए।
शायोआंग शहर के सरकारी प्रेस कार्यालय ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारी शी यानफेई बैठक कक्ष में घुस गई जहां कंपनी के प्रमुख एकत्र हुए थे। उसने कमरे में गैसोलिन उड़ेला और उसमें आग लगा दी।
सरकारी चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने बताया कि आग लगाने के बाद वह कमरे की एक खिड़की से बाहर कूद गई।
कुछ रिपोर्टों के अनुसार मरने वालों में से एक सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कंपनी इकाई का प्रमुख था।
घटना में एक महाप्रबंधक और दो उप महाप्रबंधकों की मौत हो गई जबकि कंपनी के तीन प्रमुख घायल हो गए।
शी और तीन घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है।
शी कथित तौर पर अपने एक बेटे को कंपनी में दिए गए पद से असंतुष्ट थी। उसका बेटा भी उसी कंपनी में काम करता है।
भाषा