जर्मनी के वित्त मंत्री ने वित्तीय संकट से जूझ रहे स्पेन की तरफ से यूरोक्षेत्र राहत कोष से सहायता पाने के लिये आवेदन भेजने की संभावना संबंधी चर्चाओं को खारिज कर दिया। एक समाचार पत्र में आज यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई।
यहां यह उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह यूरोपीय केन्द्रीय बैंक के प्रमुख मारिओ द्राघी ने वादा किया है वह यूरो क्षेत्र को बचाने के लिये हरसंभव कदम उठायेंगे। इसके बाद जर्मनी और फ्रांस के नेताओं ने भी यूरोक्षेत्र की सुरक्षा के लिये हर संभव कदम उठाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
हालांकि, इन नेताओं ने अपने किसी खास कदम के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन उनके बयानों से इस उम्मीद को बल मिला कि यूरोपीय केन्द्रीय बैंक और यूरोक्षेत्र को बचाने के लिये गठित अस्थायी सुरक्षा कोष, यूरोपीय वित्तीय स्थायित्व सुविधा के तहत स्पेन सरकार के बॉंड खरीदने के लिये आगे आ सकते हैं। इससे स्पेन की उधार की उंची लागत को कम किया जा सकेगा जो कि हाल के सप्ताहों में काफी उंची रही है।
इन सब बयानों के बावजूद जर्मनी के वित्त मंत्री वोल्फगैंग सुयेबल के हवाले से समाचार पत्र में यह कहा गया है कि स्पेन की अल्पकालिक वित्तीय आवश्यकतायें बहुत बड़ी नहीं है। स्पेन द्वारा यूरोक्षेत्र बचाव कोष से उसके बॉंड खरीदने के लिये सहायता के लिये जल्द ही आवेदन किये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने उत्तर दिया इस तरह की चर्चाओं में कोई दम नहीं है।
जारी एपी
नननन