Trump का बड़ा वार! रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 500% टैरिफ का खतरा?UIDAI ने ‘उदय’ नामक शुभंकर किया पेश, लोगों को आधार के बारे में समझने में होगी आसानीSEBI का बड़ा फैसला: नई इंसेंटिव स्कीम की डेडलाइन बढ़ी, अब 1 मार्च से लागू होंगे नियमSEBI ने बदले 30 साल पुराने स्टॉकब्रोकरों के नियमों, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मिलेगा बढ़ावाRegular vs Direct Mutual Funds: देखें छिपा कमीशन कैसे 10 साल में निवेशकों की 25% वेल्थ खा गयाJioBlackRock MF ने लॉन्च किए 2 नए डेट फंड, ₹500 से SIP शुरू; इन फंड्स में क्या है खास?Titan Share: ऑल टाइम हाई पर टाटा का जूलरी स्टॉक, अब आगे क्या करें निवेशक; जानें ब्रोकरेज की रायQ3 नतीजों से पहले चुनिंदा शेयरों की लिस्ट तैयार: Airtel से HCL Tech तक, ब्रोकरेज ने बताए टॉप पिकBudget 2026: बजट से पहले सुस्त रहा है बाजार, इस बार बदलेगी कहानी; निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर?LIC के शेयर में गिरावट का संकेत! डेली चार्ट पर बना ‘डेथ क्रॉस’
अन्य समाचार जर्मनी के मंत्री ने स्पेन के राहत पैकेज की चर्चाओं को खारिज किया
'

जर्मनी के मंत्री ने स्पेन के राहत पैकेज की चर्चाओं को खारिज किया

PTI

- July,29 2012 4:24 AM IST

जर्मनी के वित्त मंत्री ने वित्तीय संकट से जूझ रहे स्पेन की तरफ से यूरोक्षेत्र राहत कोष से सहायता पाने के लिये आवेदन भेजने की संभावना संबंधी चर्चाओं को खारिज कर दिया। एक समाचार पत्र में आज यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई।

यहां यह उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह यूरोपीय केन्द्रीय बैंक के प्रमुख मारिओ द्राघी ने वादा किया है वह यूरो क्षेत्र को बचाने के लिये हरसंभव कदम उठायेंगे। इसके बाद जर्मनी और फ्रांस के नेताओं ने भी यूरोक्षेत्र की सुरक्षा के लिये हर संभव कदम उठाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

हालांकि, इन नेताओं ने अपने किसी खास कदम के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन उनके बयानों से इस उम्मीद को बल मिला कि यूरोपीय केन्द्रीय बैंक और यूरोक्षेत्र को बचाने के लिये गठित अस्थायी सुरक्षा कोष, यूरोपीय वित्तीय स्थायित्व सुविधा के तहत स्पेन सरकार के बॉंड खरीदने के लिये आगे आ सकते हैं। इससे स्पेन की उधार की उंची लागत को कम किया जा सकेगा जो कि हाल के सप्ताहों में काफी उंची रही है।

इन सब बयानों के बावजूद जर्मनी के वित्त मंत्री वोल्फगैंग सुयेबल के हवाले से समाचार पत्र में यह कहा गया है कि स्पेन की अल्पकालिक वित्तीय आवश्यकतायें बहुत बड़ी नहीं है। स्पेन द्वारा यूरोक्षेत्र बचाव कोष से उसके बॉंड खरीदने के लिये सहायता के लिये जल्द ही आवेदन किये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने उत्तर दिया इस तरह की चर्चाओं में कोई दम नहीं है।

जारी एपी

नननन

संबंधित पोस्ट