भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार
अन्य समाचार श्रीलंका की खराब शुरूआत
'

श्रीलंका की खराब शुरूआत

PTI

- July,07 2013 9:13 PM IST

श्रीलंका ने टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश के व्यवधान तक 19 ओवर में तीन विकेट पर 60 रन बनाये हैं। श्रीलंका का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 29 रन था जिसके बाद पूर्व कप्तान कुमार संगकारा : नाबाद 11 : और लाहिरू तिरिमाने : नाबाद 13 : ने विकेट गिरने का क्रम रोका।

भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले दोनों सलामी बल्लेबाज उपुल थरांगा और माहेला जयवर्धने लगातार गेंदों पर आउट हुए जिससे श्रीलंका बैकफुट चला गया। इन दोनों ने सात . सात रन बनाये। जयवर्धने और थरांगा दोनों ने रोच पर चौके जड़कर विश्वसनीय शुरूआत की थी। थरांगा को पांच रन के निजी योग पर जीवनदान भी मिला था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये।

वेस्टइंडीज को पहली सफलता जैसन होल्डर ने दिलायी। उन्होंने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर थरांगा को कवर में डेरेन ब्रावो के हाथों कैच कराया। रोच के अगले ओवर की पहली गेंद बाउंसर थी जिस पर जयवर्धने ने पुल करने की कोशिश की लेकिन वह उनके बल्ले का उपरी किनारा लेकर हेलमेट से टकराकर प्वाइंट में कैच हो गयी।

रोच ने अगले ओवर में दिनेश चंदीमल : 2 : के बल्ले और पैड के बीच से गेंद निकालकर गिल्लियां गिरायी। इसके बाद संगकारा और तिरिमाने ने विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन उन्हें रन बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा। श्रीलंका की तरफ से आखिरी चौका तीसरे ओवर में लगा था। इसके बाद गेंद ने सीमा रेखा के दर्शन नहीं किये।

वेस्टइंडीज दो जीत दर्ज करके अभी अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। भारत और श्रीलंका दोनों ने एक एक जीत दर्ज की है।

संबंधित पोस्ट