जिस इलाके में कंकाल मिला है, वहां द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जपान और ब्रिटिश बलों के बीच भीषण लड़ाई हुई थी ।
अधिकारियों ने आज बताया कि कल फुबाला गांव में खुदाई के दौरान कंकाल मिला।
गांव के आसपास की जगहों पर जापानी और ब्रिटिश बलों के बीच लड़ाई हुई थी ।
कंकाल एक जापानी सैनिक का बताया जाता है जिसकी विशेषग्यों से जांच कराई जाएगी ।