अनिश्चित आर्थिक माहौल के बीच 2012 मंे वैश्विक स्तर पर उद्यम पूंजी निवेश 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41.5 अरब डालर पर आ गया। इससे पिछले साल यह 51.7 अरब डालर रहा था।
अनस्र्ट एंड यंग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार 2011 मंे भारत मंे इन आंकड़ांे मंे कुछ बड़े निवेश शामिल थे, जिनका कुल मूल्य 40 से 50 करोड़ डालर था। यदि इन्हंे अलग कर दिया जाए, तो तुलना ज्यादा समानता वाली दिखेगी।
हालांकि, 2012 मंे देश मंे उद्यम पूंजी निवेश सौदांे की संख्या बढ़कर 205 पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल 175 रही थी।