जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति सिंह ने इस बारे में बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक जनवरी 2014 को आधार मानते हुए मतदाता सूची में संशोधन का काम आगामी छह सितंबर से शुरू किया जाएगा जो चार अक्तूबर को समाप्त हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले के स्कूल कालेजों में पढ़ने वाले 18 साल से अधिक उम्र के छात्र छात्राओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने की पूरी व्यवस्था की गयी है। इसके लिए संबंधित स्कूल कालेजों के प्राध्यापकों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी को किया जाएगा।