अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो
अन्य समाचार रपये की गिरावट थामने के लिये वित्त मंत्रालय नये कदमों पर विचार कर रहा
'

रपये की गिरावट थामने के लिये वित्त मंत्रालय नये कदमों पर विचार कर रहा

PTI

- August,09 2013 6:03 PM IST

सूत्रों के अनुसार इन उपायों में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के लिये बाह्य वाणिज्यिक उधारी :ईसीबी: में और छूट, गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध तथा निर्यात को प्रोत्साहन देना शामिल हैं।

चिदंबरम ने वाणिज्य सचिव एस आर राव के साथ भी विचार-विमर्श किया।

सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय चालू खाते के घाटे पर लगाम लगाने तथा विदेशी विनिमय बाजार में उतार-चढ़ाव रोकने के लिये जल्दी ही अतिरिक्त कदम उठाने की घोषणा कर सकता है।

इससे पहले, चिदंबरम ने कहा था कि सरकार गैर-खाद्य तथा गैर-स्वर्ण आयात खासकर गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात में कमी लाने पर विचार कर रही है। उन्होंने विशिष्ट रूप से कोयला तथा इलेक्ट्रानिक हार्डवेयर का उदाहरण दिया और कहा कि अधिकारी आयातित उन जिंसों की सूची पर काम करेंगे जिसके आयात में कमी लाई जा सकती है।

वित्त मंत्रालय जिन नये उपायों पर विचार कर रहा है वह हाल में रिजर्व बैंक द्वारा रपये में उतार-चढ़ाव थामने के लिये उठाये गये कदमों के अलावा होगे। उल्लेखनीय है कि डालर के मुकाबले रपया छह अगस्त को कारोबार के दौरान 61.80 के निचले स्तर पर चला गया था।

चालू खाते का घाटा वित वर्ष 2012-13 में सकल घरेलू उत्पाद का 4.8 प्रतिशत रहा। विदेशों से तेल एवं सोने की खरीद से व्यापार घाटा बढ़ रहा है। चालू खाते का घाटा बढ़ने से स्थानीय मुद्रा पर असर पड़ रहा है।

भाषा

संबंधित पोस्ट