Q4 Results: फूड डिलिवरी एग्रीगेटर जोमैटो (Zomato) का लाभ मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में 175 करोड़ रुपये रहा। यह लगातार चौथी तिमाही है जब कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 188 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था।
क्रमिक आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही के 138 करोड़ रुपये के मुकाबले 26.8 फीसदी बढ़ा। तिमाही में कंपनी के राजस्व को क्विक कॉमर्स बिजनेस ब्लिंकिट, रेस्टोरेंट बिजनेस और बी2बी पेशकश से मजबूती मिली।
इस अवधि में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 73 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,562 करोड़ रुपये रहा। क्रमिक आधार पर राजस्व 8.3 फीसदी बढ़ा।
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का राजस्व 12,114 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 71.1 करोड़ रुपये रहा था। पूरे साल का लाभ 351 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले साल कंपनी ने 971 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था।
जोमैटो (Zomato) की शुद्ध आय हालांकि ब्लूमबर्ग के अनुमान से कम रही, लेकिन राजस्व के मोर्चे पर उसका प्रदर्शन एजेंसी के अनुमान से बेहतर रहा। ब्लूमबर्ग ने 3,485 करोड़ रुपये के राजस्व और 187 करोड़ रुपये की शुद्ध आय का अनुमान जताया था।
पिछली कुछ तिमाहियों की तरह कंपनी के क्विक कॉमर्स का जीओवी (सकल ऑर्डर मूल्य) चौथी तिमाही में अच्छा रहा। ब्लिंकिट का जीओवी सालाना आधार पर 97 फीसदी बढ़कर 4,027 करोड़ रुपये रहा जबकि तिमाही आधार पर यह 14 फीसदी बढ़ा।
फूड डिलिवरी बिजनेस का जीओवी सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 8,439 करोड़ रुपये रहा, लेकिन क्रमिक आधार पर यह 0.6 फीसदी घट गया। क्विक कॉमर्स बिजनेस ब्लिंकिट भी मार्च 2024 में एबिटा के स्तर पर सकारात्मक हो गया। हालांकि तिमाही में समायोजित एबिटा 0.9 फीसदी कम रहा, पिछली तिमाहियों में 2.5 फीसदी ऋणात्मक था।
18.26 करोड़ शेयरों का नया ईसॉप्स पूल : जोमैटो 18.26 करोड़ शेयरों (3,500 करोड़ रुपये) का नया एम्पलॉयी स्टॉक ऑप्शन प्लान (ईसॉप) स्थापित करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा, नया ईसॉप पूल अगले पांच साल की जरूरतें पूरी करेगा। यह उसकी शेयर पूंजी का 2 फीसदी होगा।
कंपनी ने नियामकीय सूचना में कहा है कि ईसॉप 2024 के तहत वह अपने कर्मचारियों को 18.26 करोड़ शेयर देगी। जोमैटो का शेयर सोमवार को 193.7 रुपये पर बंद हुआ।
वरुण बेवरिजेज का शुद्ध लाभ 25.2 फीसदी बढ़ा
पेप्सिको की सबसे बड़ी बॉटलिंग पार्टनर वरुण बेवरिजेज का शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 25.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 537.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 429.1 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी जनवरी-दिसंबर की अवधि को वित्त वर्ष मानती है।
इस बीच, कंपनी की शुद्ध बिक्री इस अवधि में 10.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,317.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,893 करोड़ रुपये रही थी।
पहली तिमाही में कंपनी के वॉल्यूम में 7.2 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि प्रति केस शुद्ध वसूली में 3.5 फीसदी की
वृद्धि हुई। कंपनी का एबिटा एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 23.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 997 करोड़ रुपये रहा।
वरुण बेवरिजेज के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने कहा, होली के त्योहार में 17 दिन की देरी के कारण सीजन का चक्र देर से शुरू हुआ, इसके बावजूद हम परिचालन व वित्तीय मोर्चे पर मजबूत प्रदर्शन की खबर देते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ड्रिंक में चीनी की मात्रा घटाने, पैकेजिंग में कॉरुगेटेड पैड हटाने और हल्के पैकेजिंग मैटीरियल के इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित करने से इसके नतीजे आने लगे हैं और सकल मार्जिन में इजाफा हुआ है। कंपनी ने कहा कि उसकी एकीकृत बिक्री वॉल्यूम का 46 फीसदी कम चीनी या बिना चीनी वाले उत्पादों से हासिल हुआ।
आदित्य बिड़ला कैपिटल का एकीकृत लाभ बढ़ा
आदित्य बिड़ला कैपिटल का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 812 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 609 करोड़ रुपये रहा था।
मार्च तिमाही के लाभ में एकमुश्त फायदा शामिल नहीं है। एकमुश्त लाभ को शामिल कर दें तो एकीकृत मुनाफा करीब 1,245 करोड़ रुपये बैठता है। चौथी तिमाही में आदित्य बिड़ला कैपिटल ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ की 5 फीसदी हिस्सेदारी बेची है।
कंपनी का एकीकृत राजस्व सालाना आधार पर 32 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 12,079 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि में शुद्ध ब्याज आय पहले के 1,271 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1,693 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन 6.86 फीसदी रहा, जो पहले 6.88 फीसदी रहा था।
आदित्य बिड़ला कैपिटल की एनबीएफसी इकाई का उधारी पोर्टफोलियो सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 1.24 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।