डच टेक्नॉलजीज निवेशक प्रोसस के समूह के मुख्य कार्य अधिकारी फैब्रिसियो ब्लोइसी ने भारत को कंपनी की वृद्धि का सबसे अहम बाजार बताया और देश में अपने पोर्टफोलियो में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस संबंधी निवेश में तेजी से बढ़ोतरी का संकेत दिया। उन्होंने भुगतान, मोबिलिटी, ट्रैवल और एआई सक्षम उपभोक्ता सेवाओं जैसे क्षेत्रों में प्रोसस की दीर्घकालिक रणनीति के लिए देश को केंद्र बिंदु बताया।
ब्लोइसी ने कंपनी के परिणामों पर मीडिया के साथ बातचीत के दौरान बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘भारत हमारी प्रमुख प्राथमिकता है।’ डच निवेशक ने 30 सितंबर, 2025 को खत्म हुए छह महीने में भारत के अपने परिचालन में लगातार वृद्धि दर्ज की, जो पेयू के दमदार प्रदर्शन और उसके व्यापक पोर्टफोलियो की निरंतर रफ्तार से प्रेरित रही। प्रोसस ने कहा कि पेयू इंडिया का राजस्वत 20 प्रतिशत बढ़कर 39.7 करोड़ डॉलर हो गया। नियामक से भुगतान एग्रीगेटर का लाइसेंस मिलने में कुछ रुकावट के बाद कारोबार लगातार अपना ग्राहक आधार बढ़ा रहा है। अपना आधार बनाते हुए पेयू इंडिया लाभ वृद्धि पर जोर दे रही है। यह जोर उसके एबिटा मार्जिन में हुए बड़े सुधार से स्पष्ट होता है, जो साल 25 की पहली छमाही में ऋणात्मक 6 प्रतिशत से 6 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में निवेश के बराबर हो गया और वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में लाभ दर्ज किया गया।
प्रोसस, जिसके पास स्विगी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है, ने जून 2025 को खत्म हुए छह महीने में अच्छी मांग दर्ज की। स्विगी का ग्राहक आधार पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत बढ़कर 2.16 करोड़ हो गया, जबकि सकल ऑर्डर मूल्य 43 प्रतिशत बढ़ा, जिसे फूड डिलिवरी और बोल्ट जैसे नए प्रारूप में वृद्धि से बढ़ावा मिला। प्रोसस ने कहा कि फूड- डिलिवरी का सकल ऑर्डर मूल्य 18 प्रतिशत बढ़ा और साथ ही लाभ में भी सुधार हुआ।
स्विगी की क्विक-कॉमर्स इकाई इंस्टामार्ट ने अपना सकल ऑर्डर मूल्य दोगुनी से भी ज्यादा कर लिया और इसमें 105 प्रतिशत का इजाफा हुआ।