शेयर बाजार

Motilal Oswal ने 3 IT Stocks पर शुरू की कवरेज, कहा- लगाओ पैसा, 50% तक रिटर्न का मौका

Stocks to buy: मोतीलाल ओसवाल ने तीन कंपनियों पर अपनी कवरेज शुरू की है। इनमें शेयरों में इंफोसिस, एमफैसिस और जेनसर टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- November 24, 2025 | 5:36 PM IST

Stocks To Buy: पिछले चार वर्षों में निफ्टी 50 के मुनाफे में आईटी सर्विसेज की हिस्सेदारी 15 फीसदी पर स्थिर बनी हुई है। लेकिन बेंचमार्क इंडेक्स में इसका वजन अब दशक के सबसे निचले स्तर 10 फीसदी पर आ गया है। जबकि दिसंबर 2021 में यह 19 प्रतिशत के शिखर पर था। इस बीच, ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आईटी सेक्टर की तीन कंपनियों पर अपनी कवरेज शुरू की है। इनमें शेयरों में इंफोसिस लिमिटेड, एमफैसिस लिमिटेड और जेनसर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शामिल हैं। वही, ब्रोकरेज ने विप्रो को ‘न्यूट्रल’ रेटिंग के साथ अपग्रेड किया है।

Infosys पर मोतीलाल ओसवाल का टारगेट प्राइस: ₹2,150

मोतीलाल ओसवाल ने इन्फोसिस पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड पर ‘BUY’ कर दिया है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2,150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 40 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। इन्फोसिस के शेयर सोमवार को 1544 रुपये पर बंद हुए।

Also Read: Railway PSU Stock: मजबूत ऑर्डरबुक के दम पर दौड़ेगा शेयर! ब्रोकरेज की सलाह– खरीद लें, 271 अगला टारगेट

Mphasis पर मोतीलाल ओसवाल का टारगेट प्राइस: ₹4,100

मोतीलाल ओसवाल ने एमफैसिस पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 4,100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 47 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। एमफैसिस के शेयर सोमवार को 2788 रुपये पर बंद हुए।

जेनसर टेक्नोलॉजीज पर मोतीलाल ओसवाल का टारगेट प्राइस: ₹1,068

मोतीलाल ओसवाल ने जेनसर टेक्नोलॉजीज पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 1,068 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 50 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। जेनसर टेक्नोलॉजीज के शेयर सोमवार को 716 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने क्या कहा ?

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि पिछले चार वर्षों में निफ्टी 50 के मुनाफे में आईटी सेवाओं की हिस्सेदारी 15% पर स्थिर रही है। लेकिन बेंचमार्क इंडेक्स में इसका वज़न अब दशक के सबसे निचले स्तर 10% पर आ गया है, जबकि दिसंबर 2021 में यह 19% के शिखर पर था।

रिपोर्ट में कहा गया, ”यह एक आकर्षक अवसर पेश करता है। हमारा विश्लेषण बताता है कि अगर यह आउटलुक सही साबित होता है तो लाभ काफी अधिक हो सकते हैं, जबकि वर्तमान स्तर पहले ही Gen-AI से पैदा हुए डिफ्लेशन और मांग में उदासीनता की स्थिति को ध्यान में रखता है।”

ब्रोकरेज का मानना है कि निचला स्तर आ गया है और जोखिम ऊपर की ओर अधिक हैं। उन्होंने इस ग्रोथ रिकवरी को ध्यान में रखते हुए अपनी ग्रोथ अनुमान बढ़ा दिए हैं। यह वृद्धि वित्त वर्ष 2027 की दूसरी छमाही से दिखाई देनी शुरू होगी और वित्त वर्ष 2028 में पूरी तरह आकार लेगी, जब एंटरप्राइजेज पूर्ण पैमाने पर AI को लागू करेंगे।

First Published : November 24, 2025 | 5:36 PM IST