आज का अखबार

दिल्ली में बीएस-6 वाहनों का ही प्रवेश, बिना पीयूसी नहीं मिलेगा पेट्रोल

18 दिसंबर से नई व्यवस्था लागू, कैमरों से होगी पहचान; घने कोहरे से 200 उड़ानें रद्द

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- December 17, 2025 | 8:50 AM IST

प्रदूषण पर काबू पाने के लिए राजधानी दिल्ली में दूसरे राज्यों के केवल बीएस-6 वाहनों को ही आने की अनुमति होगी। इसके अलावा वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसी) नहीं होने पर पेट्रोप पंपों से तेल भी नहीं दिया जाएगा। अपने कागज दुरुस्त कराने के लिए वाहन मालिकों को एक दिन की छूट दी गई है। नई व्यवस्था 18 दिसंबर से लागू कर दी जाएगी।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पीयूसी नहीं होने वाले वाहनों की पहचान पेट्रोल पंपों पर लगे कैमरे स्वत: कर लेंगे। उसी आधार पर मशीन उन्हें तेल डालने से मना कर देगी। इस पूरी प्रक्रिया में मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा। शहर में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 377 पर दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। इससे एक दिन पहले सोमवार यह 498 पर था।

दूसरे दिन भी 200 उड़ानें रद्द

उत्तर भारत में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन घने कोहरे के कारण विमान संचालन बुरी तरह बाधित हुआ, जिससे इस क्षेत्र में लगभग 200 उड़ानें रद्द कर दी गईं और सैकड़ों विमान देर से उड़े। अकेले दिल्ली आईजीआई हवाई अड्डे पर शाम 5.40 बजे तक लगभग 131 उड़ानें रद्द की गईं।

First Published : December 17, 2025 | 8:50 AM IST