वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर बुधवार को 9 फीसदी की गिरावट के साथ 13.1 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर में तेज गिरावट 16.36 अरब नए इक्विटी शेयरों की सूचीबद्धता से पहले देखने को मिली जो 18,000 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) के तहत जारी हो रहे हैं।
एफपीओ की भारी मांग के बाद वोडा आइडिया ने नए शेयर 11 रुपये पर जारी करने का फैसला किया है जो कीमत दायरे का ऊपरी स्तर है। आखिरी बंद भाव अभी भी एफपीओ कीमत से 19 फीसदी ज्यादा है।
एक ब्रोकरेज के अधिकारी ने कहा कि वोडा आइडिया के कुछ मौजूदा निवेशकों ने इस चिंता के बाद नकदी निकाली कि नए शेयर इसकी कीमत पर नीचे की ओर दबाव बढ़ाएंगे। साथ ही कुछ एफपीओ आवेदक भी शेयर बेचने में सक्षम हुए क्योंकि नए शेयर बुधवार रात को क्रेडिट हो जाएंगे जिनका इस्तेमाल डिलिवरी के लिए किया जा सकता है।
वोडा आइडिया का एफपीओ देश का सबसे बड़ा था जिसमें पेश शेयरों के मुकाबले करीब सात गुना मांग आई और ज्यादातर बोली विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगाई। एफपीओ के बाद वोडा आइडिया की चुकता पूंजी बढ़कर 66,483 करोड़ हो गई और बकाया शेयर करीब 66.5 अरब हो गए। दोनों मामलों में देश में सूचीबद्ध फर्मों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने मंगलवार को कहा था कि वोडा आइडिया की बड़ी समस्या एफपीओ व टैरिफ बढ़ोतरी के बाद भी उसकी बैलेंस शीट में है। उसकी 2.5 लाख करोड़ रुपये की देनदारी है।
नुवामा ने कहा कि बिड़ला समूह की फर्म को अपनी देनदारी पूरी करने के लिए सरकार से कुछ छूट की दरकार होगी और अगर वह इसका प्रबंध कर भी लेती है तो उसे स्थापित कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करनी है जिनकी वित्तीय स्थिति अच्छी है।
ब्रोकरेज ने कहा कि हम दूरसंचार क्षेत्र पर सकारात्मक हो गए हैं और मान रहे हैं कि टैरिफ बढ़ोतरी और सरकार की मदद से परिचालकों की वित्तीय स्थिति व रिटर्न प्रोफाइल मजबूत होगा। हम भारती को इस क्षेत्र में सबसे अच्छा मानते हैं और अपनी लक्षित कीमत बढ़ाते हुए उसे खरीद की रेटिंग दे रहे हैं।
हम वोडा आइडिया की लक्षित कीमत भी बढ़ाते हुए उसे निवेशित रहें की रेटिंग दे रहे हैं क्योंकि हमें लगता है कि कंपनी परिचालन में बनी रहेगी। नुवामा ने वोडा आइडिया की लक्षित कीमत 14 रुपये बताई है।