आज का अखबार

कंज्यूमर हेल्थकेयर व्यवसाय अलग करेगी सनोफी इंडिया

Published by
सोहिनी दास
Last Updated- May 10, 2023 | 10:51 PM IST

सनोफी इंडिया (एसआईएल) अपने कंज्यूमर हेल्थकेयर व्यवसाय को अलग कर एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई में शामिल करेगी। कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंजों को भेजी जानकारी में कहा है कि इस कदम का मकसद फार्मास्युटिकल और कंज्यूमर हेल्थकेयर में अपनी व्यावसायिक संभावनाएं बढ़ाना है। कंपनी के बोर्ड ने कंज्यूमर हेल्थकेयर व्यवसाय अलग कर पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया लिमिटेड (एससीएचआईएल) में शामिल करेगी। इस संबंध में शेयरधारकों और नियामकों से जरूरी मंजूरी ली जानी बाकी है।

कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में कहा है कि सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया को बीएसई और एनएसई, दोनों पर सूचीबद्ध कराए जाने की संभावना है। आवश्यक मंजूरियां मिलने के बाद एचसीएचआईएल का पूरी तरह परिचालन 2024 की दूसरी छमाही तक शुरू होने की संभावना है।

प्रस्तावित विलय समाप्त करने से कंपनी को स्वतंत्र रूप से वृद्धि की योजनाएं बनाने और ज्यादा केंद्रित प्रबंधन में मदद मिलेगी। सनोफी ने कहा है, ‘इससे शेयरधारकों को तरलता मुहैया कराने (कंपनी के शेयर सूचीबद्ध होने के बाद) के संदर्भ में भी मदद मिलेगी।’उसने कहा है कि कंज्यूमर हेल्थकेयर व्यवसाय अलग किए जाने से दोनों व्यवसायों का जो​खिम घटेगा और संभावित निवेशकों तथा अन्य शेयरधारकों को दोनों व्यवसायों में निवेश का विकल्प मिलेगा।

कंज्यूमर हेल्थकेयर व्यवसाय में मौजूदा समय में अलेग्रा, कॉ​म्बिफ्लेम, डेप्यूरा और एविल जैसे ब्रांड शामिल हैं और इनकी सभी परिसं​प​​त्तियों तथा व्यवसाय से संबंद्ध देनदारियों को नई कंपनी में शामिल किया जाएगा। दिसंबर 2022 में समाप्त वर्ष में कंज्यूमर हेल्थकेयर व्यवसाय का कारोबार करीब 728 करोड़ रुपये था, जो कुल कारोबार का 28 प्रतिशत है।

सनोफी इंडिया के प्रबंध निदेशक रोडोल्फो हॉर्स्ज का कहना है कि इससे फार्मास्युटिकल और कंज्यूमर हेल्थकेयर, दोनों व्यवसायों में संभावनाएं बढ़ाने में मदद मिलेगी।

मुनाफे में 20 प्रतिशत गिरावट

वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में परिचालन से सनोफी इंडिया की कुल आय 4.2 प्रतिशत बढ़कर 762 करोड़ रुपये रही। परिचालन से राजस्व 4.2 प्रतिशत बढ़कर 736.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। हालांकि इस अव​धि के लिए मुनाफा 20 प्रतिशत घटकर 190 करोड़ रुपये रह गया। मार्च तिमाही के दौरान सनोफी ने सोफ्रामायसिन (एंटीबायोटिक क्रीम) और सोफ्राडेक्स का वितरण व्यवसाय इनक्यूब ए​थिकल्स को बेच दिया।

First Published : May 10, 2023 | 10:51 PM IST