Unclaimed Deposit Portal: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीयकृत वेब पोर्टल यूजीडीएएम पर 30 बैंकों में बिना दावे वाले खातों को खोजने की सुविधा मुहैया करवाई गई है। यह सुविधा 28 सितंबर, 2023 से उपलब्ध है।
आरबीआई ने गुरुवार बताया, ‘लोगों को सूचित किया जाता है कि वे 30 बैंकों में बिना दावे वाले खातों की जानकारी इस पोर्टल पर 28 सितंबर, 2023 से प्राप्त कर सकते हैं। जमाकर्ता शिक्षा व जागरूकता कोष के अंतर्गत इन बैंकों में बिना दावे वाले खाते (मूल्य के संदर्भ) में हिस्सेदारी करीब 90 प्रतिशत है।’
आरबीआई ने अगस्त में लोगों के लिए बिना दावे वाले खातों को खोजने की सुविधा एक जगह पर मुहैया करवाई थी। अब पोर्टल को इस्तेमाल करने वाले विभिन्न खातों में बिना दावे वाली रकम की पहचान कर पाएंगे और उनके लिए दावा या संबंधित बैंक के खाते को फिर से सक्रिय कर पाएंगे।
इन बैंकों में केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईडीबीआई बैंक, जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक लिमिटेड, पंजाब ऐंड सिंध बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, इंडियन ओवरसीज बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, एचएसबीसी लिमिटेड, कर्णाटका बैंक लिमिटेड, करूर वैश्य बैंक, सरस्वती को ऑपरेटिव बैंक, इंडस इंड बैंक लिमिटेड और तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक हैं।