आज का अखबार

सिलीगुड़ी के पास की जमीन को 73 करोड़ रुपये में लीज पर दे रही रेलवे

Published by
प्रतिज्ञा यादव
Last Updated- January 17, 2023 | 7:37 AM IST

भारतीय रेल के वैधानिक निकाय रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने बागडोगरा रेलवे स्टेशन के नजदीक 22,182 वर्गमीटर जमीन पर आवासीय व वाणिज्यिक विकास के बोली आमंत्रित की है।

प्रस्तावित जमीन 99 साल के पट्टे पर दी जाएगी और इसका आरक्षित मूल्य 73 करोड़ रुपये रखा गया है। इसके लिए 4 जनवरी को बोली के पूर्व ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें कई स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के डेवलपरों ने हिस्सा लिया और इसमें दिलचस्पी जताई। प्राधिकरण ने कहा है कि ई-बोली दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी रखी गई है।

यह जमीन बागडोगरा हवाईअड्डे (सिलीगुड़ी) के नजदीक शहरी इलाके में है, जो दार्जिलिंग के कई पर्यटन केंद्रों के पास है। इसके उत्तर की ओर पूर्णिया सिलीगुड़ी रोड का प्रस्तावित स्थल है और दक्षिण की ओर बागडोगरा रेलवे स्टेशन का क्षेत्र है। इसके पूर्वी ओर रेलवे सुरक्षा बल का क्षेत्र है। आरएलडीए के वाइस प्रेसिडेंट वेद प्रकाश डुडेजा ने कहा कि प्रस्तावित जमीन आवासीय और वाणिज्यिक दोनों ही विकास के लिए सही है क्योंकि यह रेलवे स्टेशन के निकट है और हवाई अड्डे से महज 2.8 किलोमीटर दूर है।

First Published : January 17, 2023 | 7:37 AM IST