Q2 Results Today: पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises Q2 Results) ने जुलाई-सितंबर तिमाही (वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही) में 48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले की अवधि में इसे 1,536 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) एक साल पहले के 829 करोड़ रुपये से घटकर 750 करोड़ रुपये रह गई। कुल आय 914 करोड़ रुपये रही, जो तीन प्रतिशत कम है। हालांकि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के दौरान अन्य आय पिछले साल की तुलना में 44 प्रतिशत बढ़कर 164 करोड़ रुपये हो गई।
अपोलो हॉस्पिटल्स का करोपरांत लाभ 14 प्रतिशत बढ़ा
अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज (एएचईएल) ने वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर तिमाही में परिचालन से राजस्व में पिछले साल की तुलना में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है और राजस्व बढ़कर 4,846.9 करोड़ रुपये हो गया।
इसी तरह कंपनी का करोपरांत लाभ 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 232.9 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही आधार पर करोपरांत लाभ में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि राजस्व में 9.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
ल्यूपिन का शुद्ध लाभ करीब चार गुना बढ़ा
मुंबई की ल्यूपिन ने इस तिमाही में 489.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है और यह पिछले साल की समान अवधि के 129.7 करोड़ रुपये से लगभग चार गुना अधिक हो गया है। मुख्य रूप से अमेरिकी बाजारों में वृद्धि की वजह से यह इजाफा हुआ है।
वैश्विक बिक्री में इसकी 38 प्रतिशत का हिस्सेदारी रहती है। इस तिमाही में बिक्री 21 प्रतिशत तक बढ़कर 4,939.2 करोड़ रुपये हो गई है। पिछली तिमाही की तुलना में शुद्ध लाभ में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि बिक्री में 4.15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। परिचालन लाभ या एबिटा पिछले साल की तुलना में दोगुना होकर 917.76 करोड़ रुपये हो गया।
एएम/एनएस इंडिया का एबिटा 161 प्रतिशत बढ़ा
आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान एबिटा में पिछले साल की तुलना में 161 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया और यह बढ़कर 53.3 करोड़ डॉलर हो गया है।
इस्पात की अधिक शिपमेंट और कम लागत की वजह से यह इजाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में एबिटा 20.4 करोड़ डॉलर था। इस्पात की औसत बिक्री की कीमत कम होने की वजह से पिछली तिमाही के 56.3 करोड़ डॉलर की तुलना में एबिटा 5.3 प्रतिशत कम रहा।
एसजेवीएन के शुद्ध लाभ में मामूली गिरावट
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में मामूली घटकर 439.64 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजारों यह जानकारी दी। एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में उसे 445.44 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।
भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार की संयुक्त उद्यम एसजेवीएन की कुल आय सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 951.62 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 916.25 करोड़ रुपये थी।
पतंजलि फूड्स का शुद्ध लाभ हुआ दोगुना
चालू वित्त वर्ष (2023-24) की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में पतंजलि फूड्स लिमिटेड का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 254.53 करोड़ रुपये रहा है। पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 112.28 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 7,845.79 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8,524.67 करोड़ रुपये थी।
अशोक लीलैंड का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 561 करोड़ रुपये पर
वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ लगभग तीन गुना होकर 561 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 199.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। अशोक लीलैंड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आमदनी बढ़कर 9,638 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,266 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही के अंत तक उसका शुद्ध कर्ज 1,139 करोड़ रुपये पर था। आलोच्य तिमाही में घरेलू बाजार में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 29,947 इकाई रही। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सितंबर, 2023 तिमाही में 16,998 इकाई रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,040 इकाई थी।
नालको का शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नैशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 49.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 187.35 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 125.43 करोड़ रुपये रहा था।
नालको ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी की आय हालांकि सालाना आधार पर 3,558.85 करोड़ रुपये से घटकर 3,112.02 करोड़ रुपये रही। नालको खान मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी है।
ऑयल इंडिया का शुद्ध लाभ 81 प्रतिशत घटा
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमेटिड (ओआईएल) का कर दायित्व के लिए एकबारगी प्रावधान की वजह से चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 81 प्रतिशत घट गया।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 325.31 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,720.53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
देश की दूसरी सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस खोज व उत्पादक कंपनी ने माल एवं सेवा कर (GST) देनदारी के लिए 2,655.57 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
अदाणी पोर्ट्स का शुद्ध लाभ 1.37 प्रतिशत बढ़ा
अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनी अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपी-सेज) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 1.37 प्रतिशत बढ़कर 1,761.63 करोड़ रुपये रहा है।
अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने गुरुवार को बीएसई यह सूचना दी। एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,737.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी की कुल आय सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 6,951.86 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,648.91 करोड़ रुपये थी। एपी-सेज का कुल व्यय भी बढ़कर आलोच्य तिमाही में 4,477 करोड़ रुपये हो गया।