Representative Image
MCap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 1,346.5 पॉइंट्स यानी 1.62% बढ़ा, वहीं एनएसई निफ्टी 417.75 पॉइंट्स यानी 1.64% की तेजी के साथ बंद हुआ।
इसके साथ ही भारत की टॉप 10 कंपनियों में से 8 की कुल मार्केट वैल्यू ₹2,05,185.08 करोड़ बढ़ी।
भारती एअरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप ₹55,652.54 करोड़ बढ़कर ₹11,96,700.84 करोड़ हुआ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की वैल्यू ₹54,941.84 करोड़ बढ़कर ₹20,55,379.61 करोड़ तक पहुंच गई।
TCS का मार्केट कैप ₹40,757.75 करोड़ बढ़कर ₹11,23,416.17 करोड़ हुआ।
ICICI बैंक ₹20,834.35 करोड़ बढ़कर ₹9,80,374.43 करोड़ पर पहुंचा।
SBI की मार्केट वैल्यू ₹10,522.9 करोड़ बढ़ी और ₹8,92,923.79 करोड़ हुई।
Infosys ₹10,448.32 करोड़ बढ़कर ₹6,24,198.80 करोड़ हुई।
HDFC बैंक ₹9,149.13 करोड़ बढ़कर ₹15,20,524.34 करोड़ पर।
Hindustan Unilever ₹2,878.25 करोड़ की बढ़त के साथ ₹5,70,187.06 करोड़ पर।
Bajaj Finance की मार्केट वैल्यू ₹30,147.94 करोड़ घटकर ₹6,33,573.38 करोड़ पर आ गई।
LIC का मार्केट कैप ₹9,266.12 करोड़ घटकर ₹5,75,100.42 करोड़ हो गया।
कंपनियों की रैंकिंग:
रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी सबसे बड़ी कंपनी है, इसके बाद HDFC बैंक, Bharti Airtel, TCS, ICICI बैंक, SBI, Bajaj Finance, Infosys, LIC और Hindustan Unilever का क्रम है।