फोनपे (PhonPe) ने वित्त वर्ष 23 में 2,914 करोड़ रुपये का समेकित राजस्व दर्ज किया है, जो वित्त वर्ष 22 के 1,646 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 77 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
वॉलमार्ट (Wallmart) के स्वामित्व वाली इस फिनटेक फर्म ने कहा कि यह वृद्धि मुख्य रूप से बाजार विस्तार और डिजिटल भुगतान बाजार में अग्रणी स्थिति पर ध्यान केंद्रित करने के कारण हुई है। इसमें पैसा का हस्तांतरण, मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान जैसे राजस्व में प्रमुख रूप से योगदान वाले उपयोग शामिल हैं।
कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 फोनपे के लिए महत्वपूर्ण वर्ष रहा है। राजस्व में तीव्र वृद्धि और नए अवसरों में निवेश के साथ-साथ भुगतान कारोबार सकारात्मक एबिटा की ओर बढ़ रहा है।
कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 23 में फोनपे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (जिसमें हमारा भुगतान कारोबार है) का एबिटा -1,755 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 22 में यह -1,612 करोड़ रुपये था। समायोजित आधार पर (ईसॉप व्यय को छोड़कर) यह (एबिटा) वित्त वर्ष 23 में 159 करोड़ रुपये रहा।