UPI Transactions: सितंबर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से लेन-देन की संख्या 0.2 प्रतिशत गिरकर 10.56 अरब पर सपाट सी रही। यूपीआई से अगस्त में लेन-देन की संख्या 10 अरब का आंकड़ा पहली बार पार कर 10.58 अरब पर पहुंच गई थी।
वैसे अगस्त की तुलना में सितंबर में मूल्य के संर्दभ में यूपीआई में थोड़ा इजाफा हुआ। यह भुगतान अगस्त में 15.74 लाख करोड़ रुपये था और यह सितंबर में 0.3 प्रतिशत बढ़कर 15.8 लाख करोड़ रुपये हो गया।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के आंकड़े के अनुसार सितंबर, 2022 की तुलना में इस सितंबर में भुगतान की संख्या में 56 प्रतिशत और मूल्य के संदर्भ में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एनपीसीआई ने सितंबर, 2022 में 6.7808 अरब लेन – देन का प्रसंस्करण किया था और इनका मूल्य 11.16 लाख करोड़ रुपये था।
इस क्रम में जुलाई 2023 को लेन – देन की संख्या 9.96 अरब थी और इनका मूल्य 15.34 लाख करोड़ रुपये था। निगम के आंकड़ों के अनुसार तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) से हुए हस्तांतरणों की संख्या 47.3 करोड़ थी और इनका मूल्य 5.07 लाख करोड़ रुपये था।
बीते सितंबर की तुलना में इस सितंबर में आईएमपीएस की संख्या में दो फीसदी और मूल्य में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है