आज का अखबार

पहली बार मुनाफा कमा सकती है OYO

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की परिचालन से कमाई 5.463 करोड़ रुपये रही। यह वित्त वर्ष 2022 के 4,781 करोड़ रुपये से 14 फीसदी अधिक है।

Published by
आर्यमन गुप्ता   
Last Updated- September 26, 2023 | 11:08 PM IST

आईपीओ लाने की तैयारी कर रही आतिथ्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओयो पहली बार मुनाफा कमाने की राह पर है। कंपनी के शीर्ष प्रबंधन को भेजे गए एक ईमेल में मुख्य कार्याधिकारी रितेश अग्रवाल ने कहा है कि कंपनी वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 16 करोड़ रुपये का कर पश्चात मुनाफा दर्ज कर सकती है।

अग्रवाल ने ईमेल में लिखा है, ‘मौजूदा अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही मुनाफे वाली हमारी पहली तिमाही होगी। इस दौरान हमारा कर पश्चात मुनाफा 16 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है।

ईमेल में कहा गया है कि ओयो ने वित्त वर्ष 2023 में परिचालन स्तर पर लाभप्रदता हासिल कर ली थी और उसने 277 करोड़ रुपये का समायोजित एबिटा दर्ज किया था।

प्रबंधन ने कहा था प्रमुख बाजारों पर ध्यान केंद्रित करने, प्रमुख गतिविधियों को केंद्रीकृत करने, लागत घटाने, विनिवेश और गैर-प्रमुख कारोबार पर ध्यान कम देने जैसे उपायों से कंपनी के प्रदर्शन में सुधार हुआ है।

अग्रवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की परिचालन से कमाई 5.463 करोड़ रुपये रही। यह वित्त वर्ष 2022 के 4,781 करोड़ रुपये से 14 फीसदी अधिक है। साथ ही कंपनी का घाटा भी घट कर 1,286 करोड़ रुपये रहा।

इस बीच ओयो का समायोजित सकल लाभ मार्जिन भी बढ़कर राजस्व का 43 फीसदी हो गया और इसका समायोजित सकल लाभ पिछले साल के 1,915 करोड़ रुपये से 23 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 2,347 करोड़ रुपये हो गया। वैश्विक स्तक पर ओयो होटलों में गुणवत्तापूर्ण ग्राहक सेवा पर ध्यान केंद्रित करने का हवाला देते हुए कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में होटलों की संख्या कम कर 12,938 कर दी, जो वित्त वर्ष 2022 में 18,037 थी।

अग्रवाल ने लिखा है, ‘कंपनी का कुल सकल बुकिंग मूल्य (जीबीवी) भी 25 फीसदी बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपये हो गया, जिसमें से होटल कारोबार से जीबीवी 6,172 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी ज्यादा है। होटलों पर प्रति स्टोर जीबीवी वित्त वर्ष 2022 के 2,19,000 से रिकॉर्ड 82 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 3,99,00 रुपये हो गया।’

इस साल की शुरुआत में कर्मचारियों के साथ टाउनहॉल में मुख्य कार्याधिकारी ने कहा था कि ओयो को वित्त वर्ष 2024 में 800 करोड़ रुपये का समायोजित एबिटा की उम्मीद है। ओयो बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक और स्टारबक्स के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी ट्रॉय एल्स्टेड ने हाल ही में बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा था कि कंपनी वित्त वर्ष 2023 की शुरुआत से ही लाभप्रदता पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

First Published : September 26, 2023 | 11:08 PM IST