facebookmetapixel
EPFO के बाहर हजारों पेंशनधारकों का विरोध प्रदर्शन, न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपये मासिक करने की मांग कीEPFO ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी! 100% निकासी को मिली मंजूरी, अब आसानी से बचत के पैसे निकाल सकेंगेसोना-चांदी में निवेश से पहले जरूर जानें – ETFs पर कैसे वसूला जाएगा टैक्ससितंबर में SIP निवेश ₹29,361 करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, क्या कहते हैं एक्सपर्टएक पिता को अपने बच्चों की जिम्मेदारी कब तक उठानी होगी? हिमाचल हाई कोर्ट के फैसले ने छेड़ी बहसDiwali Stocks Picks: एक साल में 27% तक रिटर्न! बजाज ब्रोकिंग ने चुने 2 दमदार शेयरHCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा US

Byju’s संकट पर सिर्फ संस्थापक जिम्मेदार?

प्रोसस और पीक एक्सवी के बोर्ड प्रतिनिधियों – रसेल ड्रीसेनस्टॉक और जी वी शंकर को 22 जून को Byju's से हटा दिया गया था।

Last Updated- July 26, 2023 | 10:20 PM IST
Court rejects NCLAT order stopping bankruptcy proceedings against Byju's न्यायालय ने Byju's के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले NCLAT के आदेश को किया खारिज

नीदरलैंड की संस्थागत निवेशक प्रोसस ने जब से इस बारे में बयान जारी किया है कि उसे भारत की सबसे बड़ी एडटेक दिग्गज बैजूस (Byju’s) के बोर्ड से बाहर क्यों निकलना पड़ा, तब से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की भरमार आ गई है। कई लोगों का मानना है कि बैजूस का अंत आ गया है, जबकि कुछ अन्य का कहना है कि यह कर्मों का फल है।

हालांकि कई लोगों ने बैजूस की निवेशक प्रोसस और पीक एक्सवी पार्टनर्स (पूर्व में सिकोया कैपिटल के नाम से चर्चित) द्वारा अचानक दिखाई गई नैतिक जिम्मेदारी पर उचित सवाल उठाए हैं।

मंत्रालय और सरकार पहुंचना चाहते हैं मूल कारण तक

उद्यम पूंजी समुदाय और स्टार्टअप संस्थापकों का मानना है कि बैजूस यदि अपनी महत्वाकांक्षाओं से आगे निकल गया तो यह निवेशकों के समर्थन की वजह से संभव हुआ था। हालांकि अब कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय और सरकार मूल कारण तक पहुंचना चाहते हैं।

प्रोसस और पीक एक्सवी के बोर्ड प्रतिनिधियों – रसेल ड्रीसेनस्टॉक और जी वी शंकर को 22 जून को बैजूस से हटा दिया गया था। इन दोनों कंपनियों को यह स्पष्टीकरण देने में करीब एक महीना लगा कि उनके निदेशकों ने हटने का निर्णय क्यों लिया। इनके इस्तीफों के समय इस घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने कहा था कि इन निवेशकों की शेयरधारिता घट जाने की वजह से ऐसा हुआ।

प्रोसस के बयान में कहा गया कि बैजूस वर्ष 2018 में हमारे पहले निवेश के बाद तेजी से बढ़ी, लेकिन बदलते समय के साथ उसकी रिपोर्टिंग और प्रशासनिक ढांचा प्रणालियां उस तेजी से विकसित नहीं हुईं। हमारे निदेशक द्वारा कई बार सलाह दिए जाने के बावजूद बैजूस के नेतृत्व ने इस पर असहमति जताई और अपने तरीके से कॉरपोरेट प्रशासनिक मामलों के प्रबंधन पर जोर दिया।

सवाल यह है कि प्रोसस और पीक एक्सवी ने इन चिंताओं से एलपी और संबद्ध हितधारकों को पहले अवगत क्यों नहीं कराया?

First Published - July 26, 2023 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट