आज का अखबार

सुजूकी मोटर की बिक्री में Maruti का योगदान अब तक के सर्वोच्च स्तर पर

वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री भारत में सालाना आधार पर 9.4 फीसदी उछलकर 9.95,974 वाहन रही।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- August 04, 2023 | 10:45 PM IST

मूल कंपनी सुजूकी मोटर कॉर्प (SMC) की बिक्री में मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki) का योगदान वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई।

शुक्रवार को घोषित एसएमसी के नतीजे के मुताबिक, वैश्विक राजस्व में मारुति की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में उछलकर 39 फीसदी हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 35.38 फीसदी रही थी। वित्त वर्ष 17 की पहली तिमाही में मारुति की हिस्सदारी महज 28.7 फीसदी रही थी।

एसएमसी के राजस्व में मारुति की हिस्सेदारी बढ़ती रही है क्योंकि इंडोनेशिया, पाकिस्तान, थाइलैंड और यूरोप में एसएमसी की बिक्री पिछले कुछ वर्षों में अच्छी नहीं रही है, जिसकी प्राथमिक वजह इन प्रमुख बाजारों आर्थिक सुस्ती है।

वाहनों की बिक्री मजबूत

दूसरी ओर भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर प्रदर्शन कर रही है और वाहनों की बिक्री मजबूत रही है। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री भारत में सालाना आधार पर 9.4 फीसदी उछलकर 9.95,974 वाहन रही। यह जानकारी सायम के आंकड़ों

से मिली। इस बीच, भारतीय यात्री वाहन बाजार में मारुति की वॉल्यूम में हिस्सेदारी पिछले कुछ वर्षों से घटती रही है। सायम के आंकड़ों के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता की वॉल्यूम में हिस्सेदारी वित्त वर्ष 23 में घटकर 41.29 फीसदी रह गई, जो वित्त वर्ष 17 में 47.37 फीसदी रही थी। भारतीय बाजार में कंपनी के वॉल्यूम की हिस्सदारी पिछले कुछ सालों में लुढ़की है।

First Published : August 4, 2023 | 10:45 PM IST