आज का अखबार

मणिपाल हॉस्पिटल्स ने खरीदी मेडिका सिनर्जी की हिस्सेदारी

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह अधिग्रहण हमारे विस्तार की रणनीति और पूर्वी भारत में अग्रणी अस्पताल श्रृंखला बनने के मुताबिक है।

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- April 29, 2024 | 11:08 PM IST

मणिपाल हॉस्पिटल्स (Manipal Hospitals) ने सोमवार को कोलकाता की अस्पताल श्रृंखला मेडिका सिनर्जी की 87 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए बाध्यकारी करार पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की।

उद्योग के सूत्रों के मुताबिक सौदे का आकार करीब 1,400 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह अधिग्रहण हमारे विस्तार की रणनीति और पूर्वी भारत में अग्रणी अस्पताल श्रृंखला बनने के मुताबिक है।

एलेग्रो कैपिटल एडवाइजर्स, खेतान ऐंड कंपनी और केपीएमजी इस सौदे में मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइज के सलाहकार थे। अस्पताल श्रृंखला विस्तार की कोशिश में लगी हुई थी। सितंबर 2023 में मणिपाल हॉस्पिटल्स ने इमामी समूह के एएमआरआई हॉस्पिटल्स की 84 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

मेडिका के अधिग्रहण से मौजूदा बिस्तर की संख्या 9,500 से बढ़कर 10,500 हो जाएगी। इससे यह अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज (10,103 बिस्तर) को पीछे छोड़कर देश की सबसे बड़ी अस्पताल श्रृंखला बन जाएगी। मेडिका सिनर्जीज हॉस्पिटल्स और एएमआरआई हॉस्पिटल्स का अधिग्रहण पूरा होने के बाद उसके पास देश के 19 शहरों में 37 अस्पतालों का एकीकृत नेटवर्क उसके पास होगा।

कंपनी ने कहा कि मेडिका सिनर्जी के क्लिनिकल अनुभव और बुनियादी ढांचे के अलावा उसके विस्तृत नेटवर्क का फायदा उठाते हुए मणिपाल हॉस्पिटल्स पूर्वी भारत में ऊंची गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं की मांग पूरी करने की स्थिति में होगा। कंपनी के एमडी व सीईओ दिलीप जोस ने कहा कि इस अधिग्रहण के बाद मणिपाल हॉस्पिटल्स की पूर्वी भारत में बड़ी मौजूदगी होगी।

First Published : April 29, 2024 | 10:48 PM IST