facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

अमेरिकी कंपनियों की मदद करेगा Mahindra Group

महिंद्रा ग्रुप की स्वचालन, कृषि उपकरण, आईटी, वित्तीय सेवाओं, अक्षय ऊर्जा, कृषि, लॉजिस्टिक्स, आतिथ्य और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में मौजूदगी है।

Last Updated- July 24, 2023 | 10:07 PM IST

विभिन्न कार्यक्षेत्रों में जुटे 1.2 लाख करोड़ रुपये वाले औद्योगिक समूह महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) ने आज कहा कि वह अमेरिकी कंपनियों की भारत में अपना विनिर्माण आधार स्थापित करने में मदद करके उनकी विनिर्माण मौजूदगी को बढ़ाने में सहायता करने के लिए तैयार है।

बीएसई पर दिन के कारोबार के दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) का शेयर 1.5 प्रतिशत बढ़कर 1,547 रुपये पर बंद हुआ।

शेयर बाजार को दी गई सूचना में महिंद्रा ग्रुप ने कहा कि समूह इच्छुक कंपनियों को भारत में अपना विनिर्माण आधार स्थापित करने के लिए कई तरह से समर्थन देगा। इसमें मॉड्यूलर प्लग ऐंड प्ले सूट की पेशकश; बुनियादी ढांचे, आपूर्ति श्रृंखला, प्रौद्योगिकी, स्वचालन आदि सहित विनिर्माण के लिए एकीकृत दृष्टिकोण; विनियमों और अनुपालन के संबंध में अनुभव साझा करने के साथ-साथ पर्यावरण और सामाजिक प्रशासन (ईएसजी) पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है।

कंपनी ने आगे कहा कि महिंद्रा समूह महत्त्वपूर्ण स्थानों पर आत्मनिर्भर औद्योगिक पार्क प्रदान करता है और मंजूरी की प्रक्रियाओं के जरिये कंपनियों का मार्गदर्शन करने की विशेषज्ञता रखता है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि एमऐंडएम किन क्षेत्रों पर ध्यान देगी।

महिंद्रा ग्रुप की स्वचालन, कृषि उपकरण, आईटी, वित्तीय सेवाओं, अक्षय ऊर्जा, कृषि, लॉजिस्टिक्स, आतिथ्य और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में मौजूदगी है। वॉल्यूम के लिहाज से यह दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है।

First Published - July 24, 2023 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट