facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

Go First के वित्तीय संकट के बारे में पट्टादाताओं को पहले से थी जानकारी

समाधान पेशेवर का कहना है कि पट्टादाताओं ने पट्टे तभी समाप्त किए जब एयरलाइन ने दिवालिया आवेदन किया

Last Updated- September 12, 2023 | 10:35 PM IST
History became Go First! NCLT ordered liquidation of the airline इतिहास बन गई Go First! NCLT ने एयरलाइन के लिक्विडेशन का ऑर्डर दिया

समाधान पेशेवर (आरपी) ने मंगलवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (NCLT) को बताया कि एयरलाइन के पट्टादाताओं को उसके वित्तीय संकट का पता था, लेकिन उन्होंने पट्टे समाप्त करने का कदम तभी उठाया, जब एयरलाइन ने दिवालियापन के लिए आवेदन किया।

आरपी की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी श्रीनिवासन ने कहा कि एयरलाइन को विमान और इंजनों का पट्टा समाप्त करने से संबंधित नोटिस पहली बार 2 मई को मिला। यह वह तारीख थी जिस दिन एयरलाइन ने दिवालियापन के लिए आवेदन करने की अपनी योजना की घोषणा की।

एनसीएलटी गो फर्स्ट के विमान और इंजन पट्टादाताओं द्वारा अपनी परिसंपत्तियों को स्थगन अवधि से छूट दिए जाने की मांग के साथ दायर किए गए आवेदनों की सुनवाई कर रही थी। इंजन पट्टादाताओं एसएमबीसी और इंजन लीज फाइनैंस बीवी ने मंगलवार को अपने तर्क पेश किए। पट्टादाताओं ने अदालत को बताया कि उन्होंने रोक अवधि शुरू होने से पहले पट्टे समाप्त किए थे।

पंचाट ने तब एक पट्टादाता से पूछा था कि क्या पट्टा समाप्ति की वैधता पर अदालत द्वारा निर्णय लिए जाने की जरूरत है। पंचाट ने कहा कि वह पट्टा समाप्ति नोटिस की वैधता पर नहीं जा सकता, जब पट्टादाता ने इसके लिए अनुरोध नहीं किया हो। पट्टादाता ने पंचाट को बताया, ‘दिवालिया प्रक्रिया ‘टर्मिनेशन नोटिस’ का कारण नहीं है। पट्टों की समाप्ति अधिस्थगन से बाहर थी।’ इस मामले की सुनवाई 22 सितंबर को भी होगी।

दिवालियापन के लिए गो फर्स्ट का आवेदन एनसीएलटी द्वारा 10 मई को स्वीकार किया गया था। इसके बाद स्थगन अवधि लागू की गई, जिसका मतलब था कि पट्टादाता अपने विमान को वापस नहीं ले सकते थे।

पट्टादाता अपने विमान और इंजनों को इस स्थगन अवधि से अलग रखे जाने के लिए एनसीएलटी में चले गए। वे अपने विमान की रिहाई के लिए डीजीसीए के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय की शरण में भी पहुंचे।

First Published - September 12, 2023 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट