facebookmetapixel
IOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Today: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में दबाव, एशियाई बाजारों में गिरावट; जानें कैसा रहेगा आज शेयर बाजार का हालबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहल

Israel-Hamas War: गाजा संकट गहराने का असर दिखना बाकी-क्रिस्टोफर वुड

वुड का मानना है कि गाजा में नहीं जाने के लिए इजरायल पर पर्दे के पीछे से दबाव बनाया जा रहा है, चाहे यह अमेरिका, रियाद या कहीं से भी हो।

Last Updated- November 28, 2023 | 5:05 PM IST
Christopher Wood

जेफरीज (Jefferies) में इक्विटी स्ट्रैटजी के वैश्विक प्रमुख क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) ने निवेशकों को भेजी अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट ‘ग्रीड ऐंड फियर’ (GREED & fear) में कहा है कि वैश्विक वित्तीय बाजारों पर इजरायल-फिलिस्तीन टकराव में तेजी आने का पूरा असर अभी नहीं दिखा है।

उनके अनुसार, वित्तीय बाजार के नजरिये से पश्चिम एशिया (Middle East) में मौजूदा घटनाक्रम के बारे में जरूरी बात यह है कि गाजा पर जमीनी हमले की चर्चाएं तेज होने के बावजूद अभी इस तरह के हमले नहीं हुए हैं।

वुड ने कहा है, ‘अन्य महत्वपूर्ण मुद्दा सऊदी अरब से लगातार चुप्पी है, जिससे ग्रीड ऐंड फियर ने यह माना है कि सऊदी नेता प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान नहीं चाहते कि सऊदी अर्थव्यवस्था के विकास के लिए उनकी योजना फिलिस्तीन मामले से प्रभावित हो।’

ऐसे कारणों की वजह से वुड का मानना है कि गाजा में नहीं जाने के लिए इजरायल पर पर्दे के पीछे से दबाव बनाया जा रहा है, चाहे यह अमेरिका, रियाद या कहीं से भी हो।

इस बीच रिपोर्टों से पता चला है कि इजरायल ने अपने सैनिकों से किसी भी समय गाजा में प्रवेश करने के लिए तैयार रहने को कहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भी पश्चिम एशिया में बढ़ रहे तनाव को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को एक विश्वव्यापी सतर्कता अलर्ट जारी किया।

तेल में उबाल

इन घटनाक्रमों की वजह से कच्चे तेल की कीमतें तेजी से चढ़ी हैं। तेल कीमतें मौजूदा समय में 94 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं, जो एक पखवाड़े पहले के 84 डॉलर से करीब 12 प्रतिशत की तेजी है।

बढ़ते बॉन्ड प्रतिफल (खासकर अमेरिकी 10 वर्षीय बॉन्ड प्रतिफल, जो 5 प्रतिशत के साथ 16 वर्ष की ऊंचाई पर पहुंच गया) के साथ साथ केंद्रीय बैंक की सख्त नीतियों ने भारत और विभिन्न वैश्विक इक्विटी बाजारों की धारणा को सतर्क बना दिया है।

मौजूदा हालात में ‘इंतजार करो और देखो’का नजरिया की सलाह

मौजूदा हालात में विश्लेषकों ने निवेशकों को तब तक फिलहाल ‘इंतजार करो और देखो’का नजरिया अपनाने की सलाह दी है, जब तक कि पश्चिम एशिया में घटनाक्रम पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती।

कोटक अल्टरनेट ऐसेट मैनेजर्स में मुख्य निवेश रणनीतिकार जितेंद्र गोहिल ने निवेशकों को मिडकैप और स्मॉलकैप प्रतिस्पर्धियों के बजाय लार्जकैप से जुड़े रहने और गिरावट पर खरीदने की रणनीति अपनाने का सुझाव दिया है।

First Published - October 20, 2023 | 9:38 PM IST

संबंधित पोस्ट