facebookmetapixel
सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी, MCX पर चेक करें आज का भावICC Women’s World Cup: विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत बोलीं- यह जीत टीम की हर सदस्य की हैभारत में पेट्रोल की खपत ने तोड़े रिकॉर्ड, पर डीजल की बिक्री कम क्योंकैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनत्योहारी उछाल खत्म! बैंक लोन में अचानक आई बड़ी गिरावट- जानिए क्योंबजट से पहले बढ़ी हलचल – उद्योग जगत ने सरकार के सामने रखीं ये बड़ी मांगेचीन के झटके के बाद भारत का बड़ा कदम- अब खुद बनाएगा बिना रेयर अर्थ वाली EV मोटरबिहार की सियासत में मखाने की ताकतछत्तीसगढ़ के ढाई दशक: राज्य जिसने सोने जैसी मिट्टी पाई, पर अब भी अमीरी-गरीबी की खाई नहीं पाट सकाM&A फंडिंग पर RBI की रोक! जानिए क्यों बैंकों की राह में खड़ी है ‘संवेदनशील क्षेत्र’ की दीवार

Israel-Hamas War: गाजा संकट गहराने का असर दिखना बाकी-क्रिस्टोफर वुड

वुड का मानना है कि गाजा में नहीं जाने के लिए इजरायल पर पर्दे के पीछे से दबाव बनाया जा रहा है, चाहे यह अमेरिका, रियाद या कहीं से भी हो।

Last Updated- November 28, 2023 | 5:05 PM IST
Christopher Wood

जेफरीज (Jefferies) में इक्विटी स्ट्रैटजी के वैश्विक प्रमुख क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) ने निवेशकों को भेजी अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट ‘ग्रीड ऐंड फियर’ (GREED & fear) में कहा है कि वैश्विक वित्तीय बाजारों पर इजरायल-फिलिस्तीन टकराव में तेजी आने का पूरा असर अभी नहीं दिखा है।

उनके अनुसार, वित्तीय बाजार के नजरिये से पश्चिम एशिया (Middle East) में मौजूदा घटनाक्रम के बारे में जरूरी बात यह है कि गाजा पर जमीनी हमले की चर्चाएं तेज होने के बावजूद अभी इस तरह के हमले नहीं हुए हैं।

वुड ने कहा है, ‘अन्य महत्वपूर्ण मुद्दा सऊदी अरब से लगातार चुप्पी है, जिससे ग्रीड ऐंड फियर ने यह माना है कि सऊदी नेता प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान नहीं चाहते कि सऊदी अर्थव्यवस्था के विकास के लिए उनकी योजना फिलिस्तीन मामले से प्रभावित हो।’

ऐसे कारणों की वजह से वुड का मानना है कि गाजा में नहीं जाने के लिए इजरायल पर पर्दे के पीछे से दबाव बनाया जा रहा है, चाहे यह अमेरिका, रियाद या कहीं से भी हो।

इस बीच रिपोर्टों से पता चला है कि इजरायल ने अपने सैनिकों से किसी भी समय गाजा में प्रवेश करने के लिए तैयार रहने को कहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भी पश्चिम एशिया में बढ़ रहे तनाव को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को एक विश्वव्यापी सतर्कता अलर्ट जारी किया।

तेल में उबाल

इन घटनाक्रमों की वजह से कच्चे तेल की कीमतें तेजी से चढ़ी हैं। तेल कीमतें मौजूदा समय में 94 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं, जो एक पखवाड़े पहले के 84 डॉलर से करीब 12 प्रतिशत की तेजी है।

बढ़ते बॉन्ड प्रतिफल (खासकर अमेरिकी 10 वर्षीय बॉन्ड प्रतिफल, जो 5 प्रतिशत के साथ 16 वर्ष की ऊंचाई पर पहुंच गया) के साथ साथ केंद्रीय बैंक की सख्त नीतियों ने भारत और विभिन्न वैश्विक इक्विटी बाजारों की धारणा को सतर्क बना दिया है।

मौजूदा हालात में ‘इंतजार करो और देखो’का नजरिया की सलाह

मौजूदा हालात में विश्लेषकों ने निवेशकों को तब तक फिलहाल ‘इंतजार करो और देखो’का नजरिया अपनाने की सलाह दी है, जब तक कि पश्चिम एशिया में घटनाक्रम पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती।

कोटक अल्टरनेट ऐसेट मैनेजर्स में मुख्य निवेश रणनीतिकार जितेंद्र गोहिल ने निवेशकों को मिडकैप और स्मॉलकैप प्रतिस्पर्धियों के बजाय लार्जकैप से जुड़े रहने और गिरावट पर खरीदने की रणनीति अपनाने का सुझाव दिया है।

First Published - October 20, 2023 | 9:38 PM IST

संबंधित पोस्ट