आज का अखबार

भारत के वियरेबल बाजार में 53.3 प्रतिशत का इजाफा

वर्ष 23 की दूसरी तिमाही के दौरान स्मार्टवॉच की खेपें लगभग दोगुनी होकर 1.28 करोड़ हो गई हैं, जबकि इयरवियर की खेपों में पिछले साल की तुलना में 15.2 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है।

Published by
शिवानी शिंदे   
Last Updated- August 11, 2023 | 10:39 PM IST

कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली छमाही में स्मार्टवॉच के कई मॉडलों की शुरुआत से उत्साहित होकर भारतीय वियरेबल बाजार (wearables market) में पिछले साल के मुकाबले 53.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

इंटरनैशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) के इंडिया मंथली वियरेबल डिवाइस ट्रैकर में यह जानकारी दी गई है। कैलेंडर वर्ष 23 की पहली छमाही के दौरान वियरेबल उत्पाद, जिनमें स्मार्टवॉच, ईयरवियर और आईवियर जैसे उत्पाद शामिल होते हैं, की 5.78 करोड़ इकाइयों की खेप देखी गई है।

आईडीसी को उम्मीद है कि आक्रामक त्योहारी पेशकश और छूट के कारण साल की दूसरी छमाही के दौरान इसमें और इजाफा होगा।
कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली छमाही में ब्रांडों ने विभिन्न आकार, डिजाइन, सामग्री, फिनिश और नई खुबियों वाली स्मार्टवॉच के कई मॉडल पेश किए, जिसके परिणामस्वरूप पिछले साल की तुलना में 128.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

स्मार्टवॉच की हिस्सेदारी एक साल पहले के 26.8 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जबकि ईयरवियर की श्रेणी में पहली छमाही के दौरान 27.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

सरी तिमाही में 3.28 करोड़ वियरेबल उत्पादों की खेपें नजर आई

तिमाही आधार पर तुलना करें, तो कैलेंडर वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में 3.28 करोड़ वियरेबल उत्पादों की खेपें नजर आई। इसमें पिछले साल के मुकाबले 37.2 प्रतिशत और पिछली तिमाही के मुकाबले 30.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

आईडीसी इंडिया की अनुसंधान प्रबंधक (ग्राहक उपकरण) उपासना जोशी कहती हैं कि वर्ष 2023 की पहली छमाही में प्रीमियम फिनिशिंग, स्पोर्टी अपीयरेंस, रग्ड बिल्ड और मेटल, सिलिकॉन, लेदर आदि जैसे विभिन्न प्रकार के स्ट्रैप फिनिश के साथ सैकड़ों स्मार्टवॉच मॉडलों की शुरुआत हुई।

दूसरी छमाही में त्योहारों की जोरदार पेशकश और छूट देखने को मिलेगी

वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में त्योहारों की जोरदार पेशकश और छूट देखने को मिलेगी, जबकि ब्रांड आपूर्ति को लेकर सतर्क हैं। इसके अलावा हमें किफायती दामों पर स्मार्ट रिंग की श्रेणी में और अधिक शुरुआत की उम्मीद करनी चाहिए।

वर्ष 23 की दूसरी तिमाही के दौरान स्मार्टवॉच की खेपें लगभग दोगुनी होकर 1.28 करोड़ हो गई हैं, जबकि इयरवियर की खेपों में पिछले साल की तुलना में 15.2 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। स्मार्टवॉच के औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) में 44.9 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

First Published : August 11, 2023 | 10:39 PM IST