facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहें

भारत के कोर सेक्टर का उत्पादन बढ़ा, अगस्त में 12% चढ़कर 14 महीने के रिकॉर्ड लेवल पर

मॉनसून में सुस्ती से अगस्त महीने में प्रमुख क्षेत्र में मजबूत वृद्धि को बल मिला है।

Last Updated- September 29, 2023 | 10:46 PM IST
जून में नरम पड़ी प्रमुख बुनियादी उद्योगों की ग्रोथ रेट, घटकर 4 प्रतिशत पर आई, Core Sector Growth: Growth rate of major basic industries slowed down in June, came down to 4 percent

Core sector growth in August: देश के 8 प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों, जिन्हें प्रमुख क्षेत्र के नाम से जाना जाता है, का उत्पादन अगस्त में बढ़कर 14 महीने के उच्च स्तर 12.1 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यह जुलाई में 8.4 प्रतिशत था। कम आधार और इस माह के दौरान 8 में से 5 क्षेत्र में वृद्धि के कारण ऐसा हुआ है।

पिछले साल अगस्त में प्रमुख क्षेत्र की वृद्धि 4.2 प्रतिशत थी। जुलाई 2023 के आंकड़ों में थोड़ा बदलाव हुआ है और पहले के 8 प्रतिशत अनुमान की तुलना में इसे बढ़ाकर 8.3 प्रतिशत कर दिया गया है।

शुक्रवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक उर्वरक (1.8 प्रतिशत), स्टील (10.9 प्रतिशत) पहले के महीने की तुलना में सुस्त रहे हैं। वहीं कोयला (17.3 प्रतिशत), प्राकृतिक गैस (10 प्रतिशत), रिफाइनरी उत्पाद (9.5 प्रतिशत), सीमेंट (18.9 प्रतिशत) और बिजली (14.8 प्रतिशत) में अगस्त में तेजी आई है।
कच्चे तेल का उत्पादन पहले के महीने की दर (2.1 प्रतिशत) से ही बढ़ा है।

इक्रा में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि मॉनसून में सुस्ती से अगस्त महीने में प्रमुख क्षेत्र में मजबूत वृद्धि को बल मिला है। हर क्षेत्र में जहां व्यापक तौर पर वृद्धि हुई है और सभी क्षेत्रों में पिछले साल की तुलना में लगातार दूसरे महीने तेजी आई है।

इंडिया रेटिंग्स में मुख्य अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा ने भी इसी तरह का विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब महामारी के पहले के स्तर (फरवरी 2020) से तुलना करते हैं तो प्रमुख क्षेत्र की वृद्धि मासिक आधार पर वृद्धि दर 17 प्रतिशत है। मौसमी रूप से समायोजित प्रमुख क्षेत्र की वृद्धि दर अगस्त 2023 में 2.7 प्रतिशत रही है। यह दिसंबर 2022 के बाद से क्रमिक आधार पर सबसे तेज वृद्धि है।

सिन्हा ने कहा, ‘सीमेंट व बिजली क्षेत्र में ठोस वृद्धि से भी अगस्त 2023 के सूखे मौसम में समर्थन मिला है। इन क्षेत्रों का उत्पादन मॉनसून की बारिश से प्रभावित होता है क्योंकि निर्माण की गतिविधियां ठहर जाती हैं और बिजली की मांग भी कम हो जाती है। सीमेंट और स्टील क्षेत्र में तेजी को सरकार के पूंजीगत व्यय से समर्थन मिला है। आंकड़ों से संकेत मिलते हैं कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में रिकवरी से अर्थव्यवस्था को व्यापक तौर पर समर्थन मिल रहा है।’

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 8 प्रमुख उद्योगों की हिस्सेदारी 40.27 प्रतिशत होती है और इस तरह से सूचकांक पर इनका व्यापक असर होता है। नायर को उम्मीद है कि आईआईपी वृद्धि अगस्त में 9 से 11 प्रतिशत के बीच बनी रहेगी क्योंकि अन्य सूचकांकों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

First Published - September 29, 2023 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट