facebookmetapixel
LIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजहSBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बताया

Independence day sale: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ई-कॉमर्स कंपनियों को मिले 23 फीसदी अधिक ऑर्डर

इस साल इंडिपेंडेंस डे सेल की शुरुआत 4 अगस्त से हो गई थी । पिछले साल की तुलना में इस बार ई कॉमर्स कंपनियों की बिक्री अब 23 प्रतिशत अधिक रही है ।

Last Updated- August 14, 2023 | 10:57 PM IST
E-commerce

ई-कॉमर्स कंपनियों एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और टाटा न्यू को स्वतंत्रता दिवस के अवसर के मौके पर (इंडिपेंडेंस डे सेल) ग्राहकों से भारी ऑर्डर मिले हैं। बिक्री बढ़ने के साथ ही है यह इस बात का भी संकेत है कि देश के ई -कॉमर्स उद्योग में अब पहले से अधिक गहराई आ गई है।

इंडिपेंडेंस डे सेल के साथ ही साल के अगले कुछ महीनों के लिए कारोबार करने की बिसात तैयार हो चुकी है। दरअसल इसके बाद त्योहारी सीजन शुरू हो जाता है जिसमें लोग अधिक खरीदारी करते हैं । इस साल इंडिपेंडेंस डे सेल की शुरुआत 4 अगस्त से हो गई थी । पिछले साल की तुलना में इस बार ई कॉमर्स कंपनियों की बिक्री अब 23 प्रतिशत अधिक रही है ।

सॉफ्ट बैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी यूनिकॉमर्स के विश्लेषण के अनुसार सभी खंडों में ई-कॉमर्स कंपनियों को भारी ऑर्डर मिले हैं।

यूनिकॉमर्स के मुख्य कार्य अधिकारी कपिल मखीजा ने कहा, ‘पिछले 3 सालों के दौरान भारत में ई-कॉमर्स क्षेत्र ने काफी प्रगति की है। साल के लगभग पूरे हिस्से में कंपनियों ने अच्छी बिक्री की है। यह इस बात का भी संकेत है कि बड़े ब्रांड अब ई-कॉमर्स कंपनियों के माध्यम से अपने उत्पादों की बिक्री पर अधिक जोर दे रहे हैं।’

घर के सजावट में काम आने वाले समान के लिए 37.8 प्रतिशत अधिक ऑर्डर

उदाहरण के लिए घर के सजावट में काम आने वाले समान के लिए 37.8 प्रतिशत अधिक ऑर्डर आए हैं। सौंदर्य सएवं व्यक्तिगत देखभाल खंड में सालाना आधार पर ऑर्डर में 26.8 प्रतिशत इजाफा हुआ है। फैशन एवम संबद्ध खंड में बिक्री में 14.5 प्रतिशत तेजी देखी जा रही है। आईवियर खंड में भी इसी दौरान बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी है।

इस बीच, ऑफलाइन माध्यम से सामान बेचने वाले खुदरा कारोबारियों को लगता है कि त्योहारी सीजन के बाद थमी बिक्री इंडिपेंडेंस डे सेल के साथ फिर बढ़ सकती है। इन कारोबारियों को लगता है कि रविवार से इंडिपेंडेंस डे सेल की शुरुआत होने के साथ ही आने वाले दिनों में लोग अधिक संख्या में खरीदारी करने के लिए आगे आ सकते हैं।

वी-मार्ट रिटेल के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल कहते हैं, ‘हमें लगता है कि इस बार इंडिपेंडेंस डे पर बिक्री पिछले साल की तुलना में अधिक रहेगी। फिलहाल हम ग्राहकों को एक समान खरीदने पर एक समान मुफ्त में दे रहे हैं।। इसके साथ ही हम उन्हें वाउचर भी दे रहे हैं जो वह आने वाले महीनों में भुना सकते हैं।’

कई ब्रांडों के सामान बेचने वाली लाइफस्टाइल को लगता है कि अप्रैल- जून तिमाही की तुलना में आगे क्रमागत आधार पर बिक्री 4 से 5 प्रतिशत अधिक रहेगी। कंपनी को लगता है कि पिछले साल के स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित बिक्री की तुलना में इस बार बिक्री ज्यादा रहेगी।

First Published - August 14, 2023 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट