facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Independence day sale: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ई-कॉमर्स कंपनियों को मिले 23 फीसदी अधिक ऑर्डर

इस साल इंडिपेंडेंस डे सेल की शुरुआत 4 अगस्त से हो गई थी । पिछले साल की तुलना में इस बार ई कॉमर्स कंपनियों की बिक्री अब 23 प्रतिशत अधिक रही है ।

Last Updated- August 14, 2023 | 10:57 PM IST
E-commerce

ई-कॉमर्स कंपनियों एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और टाटा न्यू को स्वतंत्रता दिवस के अवसर के मौके पर (इंडिपेंडेंस डे सेल) ग्राहकों से भारी ऑर्डर मिले हैं। बिक्री बढ़ने के साथ ही है यह इस बात का भी संकेत है कि देश के ई -कॉमर्स उद्योग में अब पहले से अधिक गहराई आ गई है।

इंडिपेंडेंस डे सेल के साथ ही साल के अगले कुछ महीनों के लिए कारोबार करने की बिसात तैयार हो चुकी है। दरअसल इसके बाद त्योहारी सीजन शुरू हो जाता है जिसमें लोग अधिक खरीदारी करते हैं । इस साल इंडिपेंडेंस डे सेल की शुरुआत 4 अगस्त से हो गई थी । पिछले साल की तुलना में इस बार ई कॉमर्स कंपनियों की बिक्री अब 23 प्रतिशत अधिक रही है ।

सॉफ्ट बैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी यूनिकॉमर्स के विश्लेषण के अनुसार सभी खंडों में ई-कॉमर्स कंपनियों को भारी ऑर्डर मिले हैं।

यूनिकॉमर्स के मुख्य कार्य अधिकारी कपिल मखीजा ने कहा, ‘पिछले 3 सालों के दौरान भारत में ई-कॉमर्स क्षेत्र ने काफी प्रगति की है। साल के लगभग पूरे हिस्से में कंपनियों ने अच्छी बिक्री की है। यह इस बात का भी संकेत है कि बड़े ब्रांड अब ई-कॉमर्स कंपनियों के माध्यम से अपने उत्पादों की बिक्री पर अधिक जोर दे रहे हैं।’

घर के सजावट में काम आने वाले समान के लिए 37.8 प्रतिशत अधिक ऑर्डर

उदाहरण के लिए घर के सजावट में काम आने वाले समान के लिए 37.8 प्रतिशत अधिक ऑर्डर आए हैं। सौंदर्य सएवं व्यक्तिगत देखभाल खंड में सालाना आधार पर ऑर्डर में 26.8 प्रतिशत इजाफा हुआ है। फैशन एवम संबद्ध खंड में बिक्री में 14.5 प्रतिशत तेजी देखी जा रही है। आईवियर खंड में भी इसी दौरान बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी है।

इस बीच, ऑफलाइन माध्यम से सामान बेचने वाले खुदरा कारोबारियों को लगता है कि त्योहारी सीजन के बाद थमी बिक्री इंडिपेंडेंस डे सेल के साथ फिर बढ़ सकती है। इन कारोबारियों को लगता है कि रविवार से इंडिपेंडेंस डे सेल की शुरुआत होने के साथ ही आने वाले दिनों में लोग अधिक संख्या में खरीदारी करने के लिए आगे आ सकते हैं।

वी-मार्ट रिटेल के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल कहते हैं, ‘हमें लगता है कि इस बार इंडिपेंडेंस डे पर बिक्री पिछले साल की तुलना में अधिक रहेगी। फिलहाल हम ग्राहकों को एक समान खरीदने पर एक समान मुफ्त में दे रहे हैं।। इसके साथ ही हम उन्हें वाउचर भी दे रहे हैं जो वह आने वाले महीनों में भुना सकते हैं।’

कई ब्रांडों के सामान बेचने वाली लाइफस्टाइल को लगता है कि अप्रैल- जून तिमाही की तुलना में आगे क्रमागत आधार पर बिक्री 4 से 5 प्रतिशत अधिक रहेगी। कंपनी को लगता है कि पिछले साल के स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित बिक्री की तुलना में इस बार बिक्री ज्यादा रहेगी।

First Published - August 14, 2023 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट