जुलाई में यात्री वाहनों की थोक बिक्री अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री रही। यूटिलिटी वाहनों की मांग के कारण जुलाई 2022 की तुलना में इसमें 2.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ। अलबत्ता दोपहिया वाहनों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 7.2 प्रतिशत की गिरावट आई है और उनके निर्यात पर भी असर पड़ा है। इसमें पिछले साल की तुलना में 15.6 प्रतिशत की गिरावट आई है।
जुलाई में यूटिलिटी वाहनों के उत्पादन में 28.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो सेमीकंडक्टर संकट से निकलने और बेहतर आपूर्ति श्रृंखला का संकेत देता है। यूटिलिटी के मामले में इस वर्ष अब तक की अवधि (अप्रैल-जुलाई) में उत्पादन 19 प्रतिशत बढ़ा है।
सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि हालांकि यात्री वाहन और तिपहिया वाहन खंड अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जुलाई 2023 में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में दोपहिया वाहनों में गिरावट आई है। उन्होंने कहा ‘कुल मिलाकर हमें उम्मीद है कि सकारात्मक आर्थिक माहौल, बेहतर मॉनसून और आगामी त्योहारों के मद्देनजर वाहन उद्योग को समर्थन मिलेगा।’
यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई 2023 में अब तक की सबसे अधिक बिक्री
सायम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई 2023 में अब तक की सबसे अधिक बिक्री रही है। तिपहिया वाहनों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 78.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो वर्ष 2018-19 के शीर्ष स्तर के बाद जुलाई के महीने में दूसरी सबसे अधिक है।
हालांकि इस वित्त वर्ष में पिछले तीन महीने में से प्रत्येक में वृद्धि दर्ज करने के बाद जुलाई 2023 के दौरान दोपहिया खंड में पिछले साल की तुलना में 7.2 प्रतिशत की गिरावट आई।
यात्री खंड में हालांकि यूटिलिटी वाहनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले साल की तुलना में 31.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बिक्री 1,80,625 वाहन हो गई है लेकिन जुलाई में यात्री कारों की बिक्री में 23.4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। यात्री कारों और यूटिलिटी वाहनों के निर्यात में वृद्धि हुई है। जुलाई में कुल यात्री वाहनों के निर्यात में 10.5 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है।